Categories: Crime

एस एस बी ने तस्करी कर भारत से नेपाल आ रहे प्रतिबंधित सामान सहित दो गिरफ्तार

फारुख हुसैन

पलिया कलां/ चंदनचौकी। सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी समवाय मुख्यालय  खकरोला सीम चौकी के जवानों ने बाइक से तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाई जा रही लाखों की प्रतिबंधित एलईडी टीवी के साथ एक तस्कर को भी दबोच लिया । वही सीमा चौकी चंदनचौकी के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ कपड़े तथा खाद बरामद कर एक तस्कर को दबोचा।

सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी समवाय मुख्यालय खकरोला के निरीक्षक उत्तम कौशिक ने बताया कि चौकी के जवान गस्त पर थे  पिलर संख्या 105 से एक व्यक्ति बाइक से भारत से नेपाल की ओर जाते दिखाई पड़ा जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह बाइक तेज कर भागने लगा । जवानों ने उसे घेर कर पकड़ लिया तथा तलाशी ली जिसमें उसके पास सात एलईडी टीवी बरामद हुई बरामद सामानों की कीमत लाखों रुपए आंकी गई । पकड़े गए व्यक्ति का नाम शेर सिंह गांव इंदर नगर जिला लखीमपुर खीरी का निवासी बताया । पकरे गए व्यक्ति तथा सामान को कस्टम ऑफिस तिकुनिया के सुपुर्द कर दिया गया।

वही चंदन चौकी के जवानों ने बंधु राम पुत्र भारत चौधरी गांव मोहन पुरवा पोस्ट हंसुलीया जिला कैलाली नेपाल को प्रतिबंधित सामान कपड़े खाद व इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पिलर संख्या 151 के पास पकड़ा । सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के उप कमांडेंट आशीष कुमार पांडे ने बताया कि यह व्यक्ति भारत से सामान तस्करी कर नेपाल ले जा रहा था पकड़े गए व्यक्ति व जप्त किए गए सामान कस्टम ऑफिस(पलिया) लखीमपुर खीरी के हवाले कर दिया गया ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago