Categories: Crime

ससुराल में जाकर युवक ने कर ली आत्महत्या

यशपाल सिंह

आजमगढ़. बरदहथाने के जमुआवा गांव में ससुराल में रह रहे 30 वर्षीय दामाद ने गुरुवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा कर जान दे दी। बेटे की मौत पर मौके पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विषाक्त पदार्थ खाने से मौत मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवगांव कोतवाली के घोड़सहना गांव निवासी हीरालाल उर्फ पिंटू सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर पिछले पांच साल से बरदह थाने के जमुआवा गांव में अपने ससुराल में परिवार सहित रहता था, जहां एक व्यक्ति के आम का बगीचा खरीदा था। पिंटू सोनकर के पेट में गुरुवार की रात में अचानक दर्द होने लगा। हालत बिगड़ने पर पत्नी के कहने पर ससुराल वाले उसे ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सुबह सूचना मिलने पर मृत युवक के पिता सहित परिजन मौके पर पहुंच गए। इस बीच सूचना मिलते ही बरदह थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पिता दयाराम सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसके बेटे को पैसे के लेने-देन को लेकर ससुर,सास,साले ने साजिश के तहत भोजन में विषाक्त पदार्थ खिला कर मार डाला। दूसरी तरफ ससुर देवराज ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि दामाद और उसकी मां के बीच गुरुवार की रात में मोबाइल पर पैसे को लेकर विवाद हुआ था। उसकी मां दिए गए पैसे की मांग कर रही थी। इसे लेकर उसने विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

बरदह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृत युवक के परिजन और ससुराल वाले एक-दूसरे के खिलाफ पैसे के लेन-देन को लेकर आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल ग्राम प्रधान राजेंद्र राय ने विषाक्त पदार्थ खाने से मौत होने के संबंध में तहरीर दी है। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago