Categories: Religion

चंद लम्हा ही रखा गया होगा ताज्जुसशरिया की मय्यत इस टेम्पो पर, उसने खरीद लिया पीर की निशानी 20 लाख में

तक्शीर हुसैन

बरेली। दरगाह आला हजरत के चश्मोचिराग अजहरी मियां के बिसाल के बाद उनके घर से जनाजे की नमाज के लिए उनकी मय्यत को घर से इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में जिस टैम्पो ( छोटा हाथी ) से ले जाया गया उस टैम्पो को मिया, का एक मुरीद जो बॉम्बे का रहने वाला था उसने बतौर अपने पीर की निशानी समझकर उसे ख़रीदने की इच्छा जाहिर की थी जिसकी कीमत टैम्पो चालक से पूछी तो उसने अपने मालिक से बात करने को कहा जब बॉम्बे के सेठ ने टैम्पो मालिक से फोन पर गुफ्तगू की तो मलिक ने उसे बेचने से इंकार कर दिया चश्मदीदों के मुताबिक़ टैम्पो मालिक को दरगाह बुलाकर बात करने पर मालिक ने उसका वाहन न खरीद पाए इस नियत से अपने वाहन संख्या U. P.25 C T.7805 की कीमत 20 लाख रुपया बता देने पर ताजू शरिया के मुरीद ने मुँह मांगी कीमत पर ही टैम्पो का सौदा कर लिया। छोटा हाथी की पांच गुना कीमत में खरीदने की बात सुनकर लोग हैरत में पड़ गए।

नाम न छापने ने की बावत बॉम्बे के सेठ ने कहा इसकी कीमत आपके लिए जायदा लग रही होगी मैं इसे पचास लाख तक कीमत में खरीदने से मुह नही मोड़ता इसे मैने अपने पीर की निशानी समझ कर खरीदा है अल्लाह ही जाने उसके राज पता नही जनाजे के साथ किस शह में कौन इस टैम्पो पर सवार हुआ हो यह अपने पीर की बतौर निशानी समझकर ले जा रहा हूँ आप क्या जानो हीरे की कदर यह कहकर बॉम्बे का सेठ छोटा हाथी ट्रक में लदवाकर बॉम्बे के लिए रवाना हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

8 mins ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

17 hours ago