Categories: Ghazipur

2018 की आईएएस परीक्षा में आईपीएस पद पर चयनित सूरज कुमार राय का अपने ननिहाल गाजीपुर जनपद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

विकास राय

गाजीपुर 2018 की आईएएस परीक्षा में आईपीएस पद पर चयनित सूरज कुमार राय का अपने ननिहाल गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र के भरौली कलां गांव में पहुंचने पर जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान स्थानीय गांव सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मूलतः जौनपुर जिले के पेसारा गांव निवासी सूरज कुमार राय का क्षेत्र के भरौली कला गांव में ननिहाल है। इनकी माता निर्मला राय इसी भरौली कला गांव के सर्वजीत राय उर्फ गांधी जी की बेटी हैं जिनकी शादी जौनपुर जिले में हुई है। सूरज कुमार राय अपनी तीन बहनों के बाद चौथे नंबर के पुत्र हैं जिनकी शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद व दिल्ली से हुआ है। आईएएस की परीक्षा में यह 117 रैंक प्राप्त कर आईपीएस पद पर चयनित हुए हैं। जिनकी ट्रेनिंग 27 अगस्त से होनी है। इस परीक्षा में यह तीसरी बार शामिल हुए थे और इन्होंने पहली बार साक्षात्कार दिया। इनके ननिहाल पक्ष के लोगों ने बताया कि सूरज बचपन से ही यहां भरौली कलां गांव काफी आना- जाना रहा, ये बचपन से मृदुभाषी व होनहार किस्म के थे। जिसका परिणाम आज हम सब की आंखों के सामने देखने को मिला जिसकी हम लोग जितनी भी प्रशंसा करें कम ही रहेगा। सूरज के परिवार के बड़े भाई सौरभ कुमार राय 2008 की आईएएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर इस समय मुंबई में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। इनके पिता स्वर्गीय महेंद्र कुमार राय सी आइ डी में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे । इस दौरान पूछे जाने पर सूरज कुमार राय का कहना था कि यह सब माता-पिता बड़े बुजुर्ग व शुभचिंतकों का आशीर्वाद तथा गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा का परिणाम है जो हम इस पद पर चयनित हुए हैं। उनका कहना था कि जो भी काम हम करें लगन और मेहनत से करें तो परिणाम निश्चय ही मिलेगा। मंगलवार की शाम सूरज कुमार राय अपनी मां निर्मला राय व परिजन सहित जैसे ही भरौली कलां गांव पहुंचे वहां उपस्थित लोगों के चेहरे उत्साह से खिल उठे गांव सहित वहां उपस्थित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तियों उन्हें फूल माला से लाद दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों में डॉ पवन कुमार राय, आनंद प्रकाश राय, भाजपा नेता विजय शंकर राय,पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉ मयंक शेखर उपाध्याय,डा शिव चरण गौतम प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर , भाजपा जिलामहामंत्री श्याम राज तिवारी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय, जिला पंचायत सदस्य राम सागर यादव, राजेंद्र राय, अशोक यादव, राजेंद्र निषाद प्राचार्य राजेश राय ,रिंकू राय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

2 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

2 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

3 hours ago

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…

3 hours ago

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

19 hours ago