Categories: UP

कुएं में गिरी गाय को निकालने के लिए दो लोग बेहोश होकर तड़पाने लगे

यशपाल सिंह 

आजमगढ़ कोतवाली के गड़ौरा मझौरा (गढ़वल) गांव में बुधवार को सुबह कुएं में गिरी गाय की जहरीली गैस से मौत हो गई। गाय को निकालने के लिए कुएं में घुसे दो व्यक्ति अचेत हो गए। तीसरा व्यक्ति अचेत होने से बच गया। ग्रामीणों ने अचेतावस्था में दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लगभग दो घंटे बाद अग्निशमन दल ने कु एं में पानी भर कर किसी तरह मृत गाय को बाहर निकाला।

जीयनपुर कोतवाली के गड़ौरा मझौरा (गढ़वल) गांव निवासी श्यामाचरण राय पुत्र स्व.चंद्रभान राय की गाय बुधवार को सुबह घर के सामने कुएं में गिर गई। लगभग आठ बजे जानकारी होते ही ग्रामीण जुट गए। इस दौरान 28 वर्षीय रविश मौर्य पुत्र रामदेव मौर्य गाय को निकालने के लिए कुएं में उतर गया। अंदर जाते ही वह अचेत हो गया। फिर 52 वर्षीय अरबिंद राय पुत्र महेंद्र राय कुएं में घुसा। वह भी नीचे पहुंचते ही अचेत हो गया। इसके बाद अरबिंद राय के 62 वर्षीय भाई इंद्रजीत राय कमर में रस्सी बांध कर नीचे उतरते। अंदर पहुंच कर अचेत पड़े मिले रबिश मौर्य और अरबिंद राय को रस्सी बांध कर ऊपर आना शुरू किया। तब तक अरबिंद भी अचेत होने लगा। ग्रामीणों ने अचेत होने से पूर्व ही उन्हें बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों ने बारी-बारी से अचेतावस्था में रबिश और अरबिंद को किसी तरह बाहर निकाला और हालत गंभीर होने पर शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इधर सूचना मिलने पर जीयनपुर कोतवाली निरीक्षक के साथ अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंचे। जहरीली गैस से दो लोगों के अचेत होने से कुएं में लगभग दो घंटे तक पानी भरा। पानी ऊपर आने पर मृत गाय को बाहर निकाला।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

6 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

7 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

7 hours ago