Categories: AzamgarhCrime

बाबा जय गुरुदेव के शिष्य से हुई छिनैती

यशपाल सिंह

आजमगढ़ जहानागंज थाने के सेमरौल जंगल में रामजानकी मंदिर पर दर्शन पूजन कर लौट रहे बाबा जयगुरूदेव के 50 वर्षीय शिष्य एवं सरसेना आश्रम के कैशियर को जंगल में मारपीट कर चार युवकों ने तीन हजार नकदी छीन लिया। इसके अलावा 10 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर कराया। पांच हजार और ट्रांसफार न करने पर कैशियर को नंगा कर वीडियो बनाया और फिर कपड़ा पहना कर कर भगा दिया। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की शाम को जन सेवा केंद्र के संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

गाजीपुर जिले के बड़ेसर थाने के सागापाली गांव निवासी अनिल सिंह पुत्र बासुदेव सिंह मऊ जिले के सरसेना स्थित जयगुरूदेव आश्रम पर कैशियर के रूप में काम करते हैं। वे सोमवार को अपनी चाची के साथ जहानागंज थाने के सेमरौल गांव के जंगल में रामजानकी मंदिर पर दर्शन-पूजन करने आए थे। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वे दर्शन-पूजन कर सोमवार की शाम लगभग चार बजे वापस आश्रम के लिए लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में जंगल में तीन युवक मिल गए और जबरन मारपीट कर तीन हजार रुपये छीन लिया। इस दौरान युवकों ने मंदे गांव स्थित जनसेवा केंद्र के संचालक को फोन कर मौके पर बुलाया। संचालक के जरिए 10 हजार रुपये कैशियर से अपने खाते में ट्रांसफर कराया। पांच हजार और रुपये ट्रांसफर के लिए दबाव बनाने लगे। ट्रांसफार न करने पर पैंट,शर्ट उतरवा लिया और बीडियो बना कर धमकी देकर भाग दिया।
जहानागंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि पीड़ित अनिल सिंह की तहरीर पर आरोपी जहानागंज थाने के खानपुर गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र दुर्ग विजय सिंह,संजय चौहान पुत्र हरिराम चौहान, मदारी उर्फ अवधशरण चौबे पुत्र रामपलट चौबे और जन सेवा केंद्र सचालक गोहना गांव निवासी दिनेश चौबे पुत्र सभाजीत चौबे के खिलाफ धारा 394,504,386 एवं 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago