यशपाल सिंह
आजमगढ़ रौनापार थाने के शिरही गांव के बेरोजगार पांच युवकों को विदेश भेजने के नाम पर जालसाज ने तीन लाख रुपये हड़प लिया। विदेश में नौकरी के बजाय टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया। पैसा मांगने पर युवकों को सवा लाख का चेक थमा दिया जो बाउंस हो गया। पीड़ितों की तहरीर पर सोमवार को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
रौनापार थाने के शिरहीं गांव निवासी रामकुंवर चौहान पुत्र वंशराज चौहान ने पुलिस को तहरीर दी कि वह और उसके गांव के बिरजू पुत्र कविराज, लालचंद्र पुत्र रूदल, लल्लन पुत्र रूदल और निवास पुत्र रामफेर एक साल पूर्व नौकरी के लिए विदेश गए थे। वहां जाने पर पता चला कि टूरिस्ट बीजा पर उन्हें भेजा गया है। एक माह के अंदर वापस आना पड़ गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि जीयनपुर कोतवाली के डिघवनिया मझौवां गांव निवासी अमीत राय पुत्र दिनेश राय ने प्रत्येक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 60-60 हजार रुपये लिया था। नौकरी का वीजा न देकर टूरिस्ट वीजा दे दिया था। वापस लौटने पर पैसे के लिए दबाव बनाने पर हाल ही में 10 जून को आरोपी अमित राय ने एक लाख 25 हजार का चेक देकर कहा था बाकी पैसा बाद में मिलेगा। दिया गया चेक बाउंस निकल गया। जीयनपुर कोतवाली निरीक्षक देवानंद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अमित राय पुत्र दिनेश राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…