Categories: HealthUP

आये दिन महिला डॉक्टर मरीजों से करती है अभद्रता, सीएचसी मरीजों को घर बुलाकर करती हैं प्राइवेट इलाज

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा एक तरफ मरीजों की देहरी तक इलाज हेतु 36 जिलों में 176 मोबाइल मेडिकल यूनीट सक्रीय करने की फिराक में है। वहीं सरकारी अस्पताल में जाने वाले मरीजों से डॉक्टर अभद्रता करने से बाज नही आ रहे। मरीजों को हर सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए सूबे की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक मात्र महिला डॉक्टर शासन के निर्देशों को दरकिनार कर किसी से न डरने का दम भरते हुये मानवता को तार-तार करते हुए खुलेआम मरीजों की दुश्वारियां बढ़ा रही है। इतना ही नहीं, वह मरीजों और उनके तीमारदारों से आए दिन अभद्रता करती रहती हैं।
बताते चलें योगी सरकार के सख्त निर्देश है कि मरीजों के हितों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों का फेरबदल करना आवश्यक है ताकि यहाँ कोई भी मरीजों से मनमानी न कर सके, मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक मात्र महिला डॉक्टर सुष्मिता मिश्रा को शायद यह अस्पताल विरासत में दी गयी है या फिर पति के राजनीतिक पद के भ्रम में उक्त डाक्टर के अभद्र व्यवहार से विगत कई महीनों से मरीजों का शोषण होता चला आ रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र के कई लोगों ने उक्त बेखौफ महिला डॉक्टर के अभद्रता को उजागर करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को भी उक्त डॉक्टर ने एक काफी बीमार महिला को दिखानें पहुंचे उसके पति से सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र कुमार चौधरी के समक्ष अभद्र व्यवहार करते हुये कहा जो कर सकते हो कर लो मैं किसी से नही डरती। ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर ही होगा। जिसके बाद महिला को अन्य पुरूष डॉक्टर ने देखकर महिला का इलाज कर बोतल चढ़वाई। महिला डॉक्टर के इस प्रकरण को जिला चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल को भी अवगत कराया गया है। उन्होनें लिखकर शिकायत देने की बात कही है। इस महिला डॉक्टर की बात करें तो यह नार्मल डिलीवरी जैसे मामलों में भी महिलाओं को एडमिट न करके प्राइवेट मे दिखाने या फिर जिला मुख्यालय का रास्ता दिखाती है। इस दौरान अन्य मरीजों ने बताया कि यह तानाशाह डॉक्टर मामूली बातों के दौरान भी मरीजों से झगड़े पर उतारू हो जाती है, जिसका जीता जागता प्रमाण आये दिन की तरह एक बार फिर तब देखने को मिला। शुक्रवार को हुये विवाद के चलते महिला मरीज के पति ने इसकी शिकायत मेडिकल कांउसिल इंडिया मेडिसन व सीएमओ को लिखित रूप से देने की बात कही है।

Adil Ahmad

Recent Posts

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

18 hours ago

मेजा में भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन छात्राओं को रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मौके पर लोगों की लगी भीड़

तारिक खान मेजा, प्रयागराज। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर…

18 hours ago

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बोले सिद्धरमैया ‘जितनी भी साजिश हो, उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडूंगा, इस्तीफा नही दूंगा’

ईदुल अमीन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ज़मीन मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले…

20 hours ago

ज़मीन आवंटन मामले में कर्णाटक हाई कोर्ट ने ख़ारिज किया सिद्धरमैया की याचिका, कहा ‘जांच ज़रूरी है’, भाजपा ने माँगा सीएम से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को ख़ारिज कर…

21 hours ago