फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सांठगांठ से डीजल, पेट्रोल, खाद और किराना परचून के सामान की तस्करी जोरों से चल रही है। इसके साथ ही बनगवां व सूंडा मंडी से नशीली दवाओं के साथ ही किराना-परचून के सामान की तस्करी का हैं जिनको ऊंचे दामों पर नेपालियों को बेंचा जाता है। इसके अतिरिक्त साइकिल और मोबाइकों से डीजल व खाद की तस्करी भी होती है। इसमें एसएसबी, कस्टम, पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मिलीभगत से यह धंधा जोरों से फलफूल रहा है।
खुफिया विभाग ने हाल ही में यूपी के कई जिलों में आतंकी घटनाऐं होने की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी थी। रिपोर्ट के बाद गृह सचिव और डीजीपी ने सभी एसपी को पत्र भेजकर विषेश सर्तकता बरतने के आदेश दिए थे। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के ढीलाढवाली वाले रूख से तस्करों के हौसले बुलंद हैं। जिसके चलते बार्डर से नेपाल के लिए किराना परचून, डीजल, खाद के साथ ही अन्य भारतीय सामान की तस्करी जोरों से चल रही है। थारू क्षेत्र के ग्राम सूंडा, बनगवां में तस्करों द्वारा अड्डे बनाकर किराना परचून का सामान एकत्र कर उसको नेपाल के लिए भेज रहे हैं। खुली सीमा होने के कारण सीमा के विभिन्न रास्तों से खाद, डीजल, किराना सामान, हार्डवेयर, लोहे की वस्तु, कपड़ा, जूता, इलेक्ट्रानिक सामान आदि रोजाना नेपाली महिला कैरियरों से तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा है वहीं नेपाल से इलायची, सुपाड़ी, काला सोना की तस्करी कर भारतीय सीमा में लाया जा रहा है। साइकिल और मोबाइकों से डीजल व खाद की तस्करी का धंधा इनदिनों बार्डर पर तेजी से चल रहा है। एसएसबी, कस्टम, पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सांठगांठ से बार्डर पर तस्करी का धंधा चल रहा है
तारिक खान डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर की ओर से हिंसा के…
ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में 25-26 नवंबर की दरम्यानी रात एक…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
मो0 कुमेल डेस्क: संभल में दो दिनों से तनाव का माहौल है। प्रशासन ने इंटरनेट…
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…