Categories: BalliaUP

स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब का होगा गठन,

मु० अहमद हुसैन / जमाल

बलिया/ 7 जुलाई 2018। अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संदर्भ में स्वीप प्लान जिले में शीघ्र  ही तैयार किया जाएगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभागार में 13 जुलाई को अपराहन 3:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट समस्त जिलाधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला ,बेसिक शिक्षा अधिकारी को  अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी निर्देश दिए गए हैं वह बैठक में स्वीप प्लान के साथ उपस्थित हों। जिला विद्यालय निरीक्षक /नोडल अधिकारी  स्वीप को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अधीनस्थप्राचार्यो/प्रधानाचार्यो को भी अनिवार्य रुप से बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देशित करें । अपरजिलाधिकारी ने बताया  स्वीप का नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को व सहायक नोडल अधिकारी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है।

बलिया 07 जुलाई- माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शनिवार को सनफ्लावर पब्लिक स्कूल (रसड़ा मऊ मार्ग पर) तहसील रसड़ा विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता शिविर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मानवाधिकार से संबंधित कानूनों व बालकों को उसके अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं बालकों को लैंगिक अपराधों के प्रति निराकरण व सुरक्षा के संदर्भ में आयोजित किया गया।

          अध्यक्षता कर रही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूनम कर्णवाल ने उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारियां करायी गयी, विशेष तौर पर 14 जुलाई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपके जो मुकदमे किसी भी न्यायालय में लंबित हो उसे राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवावे ताकि मुकदमों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया जा सके।

बलिया / 7 जुलाई 2018 जिला अधिकारी  भवानी सिंह  खगारौत ने सम्भावित बाढ़  की स्थितियो से निपटने के लिए  प्रभावी व ठोस रणनीति  बनाकर  कार्य  करने के निर्देश  सभी  सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश  हैं, ताकि बाढ़ आने की स्थिति  मे  पुनर्वास  व राहत कार्य मे किसी प्रकार  की दिक्कत  न आने पाये।  जिला अधिकारी  ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश  कि वह समय से कार्य पूर्ण न करने वाले  ठेकेदारों  को तत्काल  नोटिस  दें।  कहा सभी एस डी एम व तहसीलदार कटान क्षेत्रों ,बन्धो, राहत केन्द्र  आदि का तत्काल  निरीक्षण  करे।  निरीक्षण  के समय बाढ़ खण्ड के  अभियन्ता  साथ मे रहें।  कहा कि  ठेकेदारों को  उतना ही भुगतान  किया जाएगा  , जितना  कार्य किया होगा।  सी एम ओ को निर्देश दिए कि वह  राहत कैम्प के  बगल मे ही मैडिकल कैम्प  लगाये। वहां पर प्रचार  सामग्री  डिस्प्ले  करे। सांप काटने, कुत्ता काटने के इन्जेक्शन व अन्य आवश्यक  दवाइयां, उपकरण, चिकित्सक  व पैरामेडिकल समय से मौजूद रहें। कहा कि चिकित्सा  विभाग  बाढ़ प्रभावित  गांव की सूची ले लें। आशा,  ए एन एम आदि को सक्रिय  किया जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग मोबाइल  एम्बुलेंस  की उपलब्धता सुनिश्चित करें और  टीमो का गठन कर लें। कहा पशु  चिकित्सा विभाग  के अधिकारियों  ने बताया कि  बाढ़ प्रभावित  होने वाले 384 गांव में  पशु टीकाकरण का काम  चल रहा है 40 हजारटीके लगाए जा चुके हैं । 198 गांव मे टीकाकरण  हो गया है तथा चारे और  भूसे की व्यवस्था हो गयी है। बाढ़ के बाद सेल्टर हाउस की स्थापना  करनी होगी।  जहाँ  पशुओं का टीकाकरण होगा। और दवा वितरित  की जाएगी।  बहुउद्देशीय वाहन के माध्यम  से दवा वितरण का कार्य  होगा । अन्य विभाग के अधिकारियों को  महत्वपूर्ण  दिशा निर्देश दिए।  बैठक मे अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंहल  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Adil Ahmad

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago