Categories: CrimeUP

गौकशी की सुचना पर पहुंची पुलिस आरोपी हुए फरार

विनय याज्ञिक

जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलौली, धमना, रायड़ के जंगलों के में रात को दर्जनो गायों की हत्या की जानकारी होने पर पुलिस बल मौके पर पहुचा। तब तक गौकशी के कारोबारी भाग चुके थे। पुलिस के मौके पर दो बोरा गाय का मांस मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार गुलौली, धमना, रायड़ के बीच जंगलो में तड़के की सुबह ग्रामीणों को कुछ लोग तथा एक लोडर दिखाई दिया। जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुचे। तब तक उक्त करीब आधा दर्जन लोग लोग लोडर में बैठकर मय औजारों से भाग निकले। ग्रामीणों ने मौके पर देखा कि कई बोरो में भरा गौ मांस तथा दर्जनो गायो के कटे हुये अवशेष मौके पर पड़े थे तथा उक्त जगह पर गाड़ियों के पहियों के निशान बने थे जो इस बात की ओर इशारा करता है कि रात में भी गौ मांस बाहर भेजा गया है।

ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण लिया। पुलिस ने मौके पर दो बोरी गौ मांस तथा गौ वंशो की अवशेष बरामद कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध गौ बर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इतना ही नही मौके पर काफी मात्रा में बिखरे पड़े गौ मांस व काटी गई गायो की अवशेषों को जेसीवी मशीन के माध्यम से जमीन में दफन कर मामले को छोटी घटना दर्शाने की कुत्सित प्रयास किया गया है। घटना स्थल पर मौजूद चार पहिया वाहनों के निशानों व चार पहिया वाहनों से गौ मांस की की जा रही आपूर्ति से स्पष्ट जाहिर होता है कि यहाँ पर व्यापक स्तर पर दर्जनों गायो के काटने का धंधा काफी पहले से फलफूल रहा है। इस सम्बंध में क्षेत्रीय लोगो का मानना है कि इतना बड़ा कारोबार बगैर पुलिस की मिली भगत से संचालित नही हो सकता है। उक्त घटना का खुलासा होने से क्षेत्रीय लोगो मे पुलिस की कार्य शैली पर आक्रोश व्याप्त है।

इस सम्बंध में कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करबाकर इसमे शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञात हो कि गुलौली के जंगलों में पूर्व वर्ती सरकार के समय गुलौली व रायड़ का जंगल गौकशी हब के रूप में संचालित रहा है। इस क्षेत्र में पुनः गौकशी की घटना का खुलासा होने से क्षेत्रीय लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है।

Adil Ahmad

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

10 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago