Categories: NationalUP

ऐसे बनेगा क्या साहब डिजिटल इंडिया

 दीपक बाजपेई

नूरपुर बैंक देश की अर्थव्यवस्था का महत्पूर्ण अंग होने के साथ ही सरकार और आमजन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं , और सरकार द्वारा चलाई गईं जनकल्याणकारी योजनाओं व सरकार द्वारा गरीबों व किसानों को दी जा रही मदद अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का जिम्मा बैंकों पर होता है |

देश के प्रधानमंत्री मोदी भी जनधन योजना, कैशलेस और डिजिटल इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को चलाकर आमजन को बैंकों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं , लेकिन जब बैंक कर्मी ही भ्रष्टाचार व धांधली में लिप्त हों तो प्राकृतिक आपदाओं की मार से बदहाल अन्नदाता उम्मीद भी करे तो किससे ! जी हाँ हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की जहाँ क्षेत्रीय कार्यालय सहित जिले की कई शाखाओं में आये दिन भ्रष्टाचार और धांधली के मामले सामने आ रहे हैं| ऐसा ही एक मामला क्षेत्रीय कार्यालय में उजागर हुआ है , जहाँ बैंक नियमों को ताक पर रख दो-दो सीए नियुक्त कर दिए गए|

आपको बता दें कि आरएम को सी.ए. की नियुक्ति का अधिकार नहीं होता और यदि कभी इमरजेंसी नियुक्ति करनी भी हो तो हेड ऑफिस की अनुमति से ही नियुक्ति की जा सकती है , लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय में आरएम के चहेतों ने फर्जी तरीके से दो सीए नियुक्त कर लिए और लेटर भी जारी कर दिया | दिलचस्प बात तो यह है कि फंसने के डर से आरएम ने उस लेटर पर हस्ताक्षर ही नहीं किये | बिना हस्ताक्षर का नियुक्ति पत्र क्षेत्रीय कार्यालय के भ्रष्टाचार और धांधली का जीता जागता उदाहरण है |

वहीं क्षेत्रीय कार्यालय में संपत्ति मैनेजर के पद पर तैनात राजेन्द्र शर्मा द्वारा वर्ष 2008-09 में बजरिया शाखा प्रबंधक रहते हुए किये गए घोटालों की खबर को संज्ञान में लेते हुए बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा जाँच टीम भी भेजी गई |
लेकिन जाँच के लिए आये निरीक्षक की कार्यप्रणाली उस समय सवालों के घेरे में आ गई जब उन्होंने पूछताछ के दौरान किसान पर ही दबाव बनाने का प्रयास किया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2008-09 में तात्कालिक बजरिया शाखा प्रबंधक द्वारा पचपहरा निवासी ब्रजभूषण राजपूत के दो केसीसी बना दिए थे जबकि दूसरे केसीसी बनने की किसान को भनक भी नही लगी , उसके दूसरे केसीसी का पैसा राजेन्द्र शर्मा ने हड़प कर लिया था उक्त किसान की पत्नी ने राजेन्द्र शर्मा के खिलाफ 156/3 के तहत सीजेएम कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया था |

राजेन्द्र शर्मा के द्वारा शाखा बजरिया प्रबंधक रहते हुए और वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय में संपत्ति मैनेजर के तौर पर किये गए घोटालों व धांधली की खबर को संज्ञान में लेते हुए बैंक प्रबंधन ने जाँच टीम भेजी थी लेकिन पीड़ित किसान ने जाँच के लिए आये निरीक्षक रस्तोगी द्वारा उन पर दोनों केसीसी स्वयं बनवाने बात कबूलने का दबाव बनाने आरोप लगाया , वहीं सूत्रों की मानें तो जाँच दौरान निरीक्षक पीड़ित किसान को इशारों-इशारों में प्रलोभन देने और दबी जुबान में धमकी देने से भी नहीं चूके |

अब सवाल यह उठता है कि जब बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा जाँच के लिए भेजे गए जाँच अधिकारी पर ही सवाल उठने लगे तो फिर न्याय की उम्मीद किससे की जाए.

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

3 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

4 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

8 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

8 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

9 hours ago