पलिया कलां /खीरी/ गौरीफंटा=भारत नेपाल सीमा गौरीफंटा में एस एस बी को लाखों रूपये के तस्करी के सामान सहित दो नेपाली तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह एस एस बी की 39 वाहिनी गौरीफंटा कंपनी के सहायक कमांडेंट सौमेन रॉय को सूचना मिली की सुबह पिलर संख्या 172/2 पर कुछ नेपाली लोग तस्करी का सामान लेकर नेपाल जाने वाले है जिसकी सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर बताये गए स्थान पर टीम ने जंगल में घेराबंदी कर ली और कुछ देर के बाद ही साइकिल से नेपाल की तरफ आ रहे दो नेपाली युवको को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए नेपाली युवको ने पूछ ताछ पर अपना नाम नवीन बागची और राजू सोनी निवासी धनगढ़ी नेपाल बताया ।जिनके पास से तस्करी का लाखों का सामान बरामद किया गया है जिसमें को cctv cable, लेडीज सूट और हार्डवेयर का सामान पाया गया जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपये बतायी गयी है ।
39 वी वाहिनी एस एस बी के कमांडेंट राजीव अहलूवालिया ने बताया कि जवानों ने लगातार सामान का जब्ती कर वाहिनी का नाम रोशन किया है । और सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लगातार तस्करो पर दबाव बना रखा है और अवैध काम करने वालो की कमर तोड़ कर रख दी है।
पकडे गये नेपाली तस्करो को सामान सहित कस्टम ऑफिस गौरीफंटा के सुपुर्द कर दिया गया है
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…