Categories: AzamgarhCrime

फायरिंग में घायल हुआ बदमाश

यशपाल सिंह

आजमगढ़) : बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव में शनिवार की शाम को ग्रामीणों पर फायर कर भाग रहे एक बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गया था। इस बात की जानकारी पुलिस को तब हुई जब उक्त बदमाश रात में इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचा। सूचना पाकर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। घायल बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव पुलिया पर शनिवार की शाम को कुछ ग्रामीण बैठे हुए थे। पुलिस का कहना है कि तीन-चार बाइक पर छह की संख्या में कुछ युवक बैठकर जा रहे थे। वे असवनिया गांव के पुलिया के पास पहुंचे थे। सामने से जा रहे ट्रैक्टर चालक से पास मांगा। इसी बात को लेकर बाइक सवार युवकों का ट्रैक्टर चालक से कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान पुलिया पर पहले से बैठे ग्रामीण भी आ गए और ट्रैक्टर चालक के पक्ष में लामबंद होकर बाइक सवार युवकों का विरोध करने लगे। इतने में बाइक सवार युवकों ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फाय¨रग कर दी। फाय¨रग में पैर में गोली लगने से असवनियां गांव निवासी 18 वर्षीय हरेंद्र उर्फ हैदर पुत्र दुधई सरोज घायल हो गया था। जबकि फाय¨रग के दौरान बदमाशों के एक साथी के पैर में गोली लगने से वह भी जख्मी हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाशों के साथ घायल साथी भी फरार हो गया था। गोली से घायल बदमाश शनिवार की रात को शहर के सिधारी स्थित विद्या अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा। उसे लालगंज के मसीरपुर गांव निवासी अरुण मौर्य नामक युवक अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हो गया। अस्पताल के चिकित्सक डा. विवेक राय का कहना है कि उक्त युवक जब अस्पताल में इलाज के लिए आया तो उसने बताया कि उसे पैर में चोट लगी है। जब उन्होंने इलाज शुरू किया तो पैर के अंदर गोली फंसा हुआ पाया। इस पर अस्पताल के कर्मियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago