जालौन के उरई शहर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जिला अस्पताल के अन्दर परिसर में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद भानूप्रताप वर्मा व विशिष्ट अतिथि भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर किया बाद जन औषधि केंद्र में उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं का अवलोकन कर वहां के स्टाफ से विस्तृत जानकारी ली।इस दौरान सांसद भानूप्रताप वर्मा ने कहा कि अस्पताल के अन्दर केंद्र सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र की स्थापना करवाई गयीं है उससे अस्पताल आने वाले मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेगी जो अभी तक बाहर से महंगी दवाएं खरीदना पडती थी। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सरकार द्वारा मरीजों के सस्ते इलाज के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र की स्थापना की गयीं है उससे आम गरीब मरीज को राहत मिलेगी और उसे दवाओं का बोझ भी कम उठाना पडेगा इस केंद्र से दवाईयां खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी और गरीब अपना उपचार आसानी से करवा सकेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सीएमओ डा. कल्पना बरतारिया, सीएमएस डा. अजय कुमार सकसेना, डा. अबनीश बनौधा, चीफ फार्मासिस्ट डा. मनोज बाथम, डा. पवन, डा. हामिद अंसारी, डा. विनय अग्रवाल, डा. पंकज वर्मा, डा. श्रवण कुमार, डा. सुग्रीव बाबू, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बलवीर सिंह यादव, शिवकुमार पाल, वीर सिंह, चंद्रप्रकाश, विमल सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…