Categories: UP

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का जिला अस्पताल में हुआ उद्घाटन

कुँवर सिंह

जालौन के उरई शहर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जिला अस्पताल के अन्दर परिसर में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद भानूप्रताप वर्मा व विशिष्ट अतिथि भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फीता काटकर किया बाद जन औषधि केंद्र में उपलब्ध जीवन रक्षक दवाओं का अवलोकन कर वहां के स्टाफ से विस्तृत जानकारी ली।इस दौरान सांसद भानूप्रताप वर्मा ने कहा कि अस्पताल के अन्दर केंद्र सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र की स्थापना करवाई गयीं है उससे अस्पताल आने वाले मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकेगी जो अभी तक बाहर से महंगी दवाएं खरीदना पडती थी। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सरकार द्वारा मरीजों के सस्ते इलाज के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र की स्थापना की गयीं है उससे आम गरीब मरीज को राहत मिलेगी और उसे दवाओं का बोझ भी कम उठाना पडेगा इस केंद्र से दवाईयां खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी और गरीब अपना उपचार आसानी से करवा सकेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सीएमओ डा. कल्पना बरतारिया, सीएमएस डा. अजय कुमार सकसेना, डा. अबनीश बनौधा, चीफ फार्मासिस्ट डा. मनोज बाथम, डा. पवन, डा. हामिद अंसारी, डा. विनय अग्रवाल, डा. पंकज वर्मा, डा. श्रवण कुमार, डा. सुग्रीव बाबू, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बलवीर सिंह यादव, शिवकुमार पाल, वीर सिंह, चंद्रप्रकाश, विमल सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago