Categories: CrimeGaziabad

शामली से दिल्ली आने वाली ट्रेन मैं शव मिलने से फैली क्षेत्र में सनसनी

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी रविवार सुबह कस्टम ऑफिस से चले युवक का ट्रेन में सीट पर शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर जीआरपी लोनी ने स्टेशन पर शव उतारकर सीएचसी भिजवाया।जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह पुरानी दिल्ली से चलने वाली ईएमयू ट्रेन शामली तक जाती है और करीब साढ़े 10 बजे वह वापिस शामली से पुरानी दिल्ली के लिये चलती है।करीब साढ़े 12 बजे जीआरपी लोनी को सूचना मिली कि डिब्बे की सीट पर एक युवक बेहोश पड़ा है।पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर सीएचसी लोनी भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस को उसके पास बैग मिला जिसमे कुछ नकदी ,आधार कार्ड ,मोबाइल फोन ,कुछ कपड़े आदि मिले। पुलिस ने मोबाइल से मिले नम्बर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी। मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसका भाई अजय कुमार उम्र 38 साल पुत्र ओमपाल सिंह कनियान जिला शामली में सपरिवार रहता है। जो इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर कस्टम ऑफिस में नोकरी करता है। वह सुबह ऑफिस से घर जाने के लिये ट्रेन में गया था।जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हो सकता है कि युवक दिल्ली से शामली तक गया हो और उसकी तबियत खराब हो गयी हो। फिर ट्रेन से न उतरने के कारण वापिस आ गया। उन्होंने बेहोशी की सूचना मिलने पर सीएचसी भिजवाया।मृत घोषित होने पर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago