गाजियाबाद / लोनी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के आजाद इन्कलेव में 3 तलाक का मामला प्रकाश में आया है। करीब 5 साल पहले आजाद इन्कलेव से ताहिर पुत्र अब्दुल रशीद की शादी कस्बा जहांगीराबाद निवासी शाहीन पुत्री मौ0 शरीफ के साथ हुई थी। आरोप है कि तभी से लड़का पक्ष दहेज की मांग कर रहा था और शादी के 4 महीने बाद ही लड़कीं को तलाक दे दी। करीब 6 महीने बाद लड़का व लड़कीं पक्ष का आपसी समझौता हुआ और हलाला के बाद दोबारा शादी करा दी गयी।पीड़िता का आरोप है कि करीब 4 साल तक पति व उसके परिजन लगातार दहेज के कारण मारपीट करते थे।कुछ माह से पति पत्नी के साथ आजाद इन्कलेव में अपने माता पिता से अलग रह रहा था। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता शाहीन की माँ राहिला बेटी से मिलने आजाद इन्कलेव आयी थी।तभी लड़के के परिजन भी मौके पर आ गए।किसी बात को लेकर आपस मे दोनो पक्षो में कहा सुनी हुई।उसी समय करीब 4 बजे पति अपनी पत्नी को चौक पर घसीटते हुए ले गया और तीन बार तलाक देकर फरार हो गया।चौक के पास मकान मालिक शादिक ने बताया कि वह दो लोगो के साथ घर के बाहर बैठे थे।एक लड़का एक लड़की को अंदर गली से घसीटते हुए लेकर आया और हाथो में झटका मारकर तीन बार तलाक देकर भाग गया।
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…