Categories: HealthUP

ग्राम भवनियापुर रघुनाथपुर में अनुपमा जायसवाल ने किया मिशन इन्द्रधनुष का शुभारम्भ

सुदेश कुमार

बहराइच 16 जुलाई। टीकाकरण से वंचित 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए संचालित सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान का शुभारम्भ विकास खण्ड रिसिया के ग्राम भवनियापुर रघुनाथपुर में प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने किया। कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमती जायसवाल का स्वागत किया। जबकि नंदकिशोर जायसवाल, पवन कुमार जायसवाल, डब्बू अग्रवाल, महेश त्रिपाठी, डा. ए.के.श्रीवास्तव,  ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा देवी आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। गायक सुरेश बालेश्वर ने स्वागत गीत एवं टीकाकरण गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अधीक्षक सामु.स्वा.केन्द्र डा. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम में सघन अभियान चलाकर 0 से 2 वर्ष के शत प्रतिशत छूटे हुए बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को गांव-गांव जाकर एएनएम द्वारा टीका लगाया जायेगा। टीका लगने से बच्चों को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है।

मुख्य बतिथि श्रीमती जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे ही देश के भावी नागरिक है। इनके स्वस्थ्य होने से परिवार, समाज, प्रदेश व राष्ट्र स्वस्थ्य बनेगा। इसके लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने वाले सभी टीके बच्चो को समय से अवश्य लगवाया जाय। इसके लिए भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया है। पहले शत प्रतिशत बच्चो के सम्पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य वर्ष 2020 तक रखा गया था, परन्तु समीक्षा बैठक में अच्छा परिणाम  प्राप्त होने पर इसे घटाकर वर्ष 2018 तक रखा गया है। उ.प्र. सरकार इस अभियान को गम्भीरता से ले रही है जिसमें स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। कुपोषण एक कलंक है, इसे दूर करने के लिए बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं को वितरित किया जाने वाला पुष्टाहार 9 तरीके के रेसीपी में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अत्यन्त पौष्टिक एवं प्रमाणित है। टीकाकरण, कुपोषण, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए समाज में जनजागरूकता लाये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए समाज के प्रबुद्ध नागरिको, समाज सेवी व युवाओं को आगे आना होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने टीकाकरण से होने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही यह भी बताया कि टीकाकरण से किसी प्रकार का नुकसान अथवा किसी बच्चे की मौत नही हो सकती है। इस अभियान में जनपद के 33370 बच्चे तथा 10792 गर्भवती महिलाओ को टीकाकरण से लाभान्वित किया जाना है। इसका दूसरा चरण 13 अगस्त से तथा तीसरा चरण 10 सितम्बर से संचालित किया जायेगा। कुपोषण दूर करने के लिए सामु0स्वा0केन्द्र स्तर पर संचालित किये जा रहे पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चो को भर्ती कराने सम्बन्धित जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर मौलाना जमील खां ने उपस्थित नागरिको से अपील किया कि वे अपने बच्चो को सभी टीके समय से अवश्य लगवाये।

टीबीएचबी समन्वयक ओमेन्द्र तिवारी ने क्षयरोग नियन्त्रण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए लोगो से अपील किया कि एक सप्ताह से अधिक खांसी अथवा बुखार आने पर निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बलगम परीक्षण कराये यदि परिणाम धनात्मक आता है तो टीबी की दवा खाना प्रारम्भ करे जो निःशुल्क है। कार्यक्रम में 07 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं दो बच्चो का अन्नप्रासन भी कराया गया।

कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्रा और कार्यक्रम का संचालन डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने किया। जिला पंचायत सदस्य मालदार व रिन्कू सिंह, भाजपा जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा, नानपारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल, पूर्व प्रधान ओकार नाथ जायसवाल, सभासद सर्वेश शर्मा, मो. राशीद डीसीपीएम, एश्वर्या सीडीपीओ, नवीन चन्द्र शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

14 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago