Categories: UP

जलभराव की समस्या पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री हुईं सख्त, अधिकारियों को दिये तत्काल निस्तारण के निर्देश

सुदेश कुमार

बहराइच 16 जुलाई। वर्षा ऋतु के दौरान नगर क्षेत्र बहराइच के विभिन्न मोहल्लों तथा वार्डो में जल भराव की समस्या का संज्ञान लेेते हुए प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग व अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार को निर्देश दिया है कि संयुक्त रूप से वार्डांे और मोहल्लों का निरीक्षण कर उन्हें जलभराव की समस्या से निजात दिलायें।

श्रीमती जायसवाल ने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया कि जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए आवश्यकतानुसार जल निकासी के संयंत्रों का प्रबन्ध तत्काल सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला हमज़ापुरा, ढ़पालीपुरवा, बख्शीपुरा, नव्वागढ़ी सहित अन्य सभी मोहल्लों का निरीक्षण कर जहाॅ भी जलभराव की स्थिति है वहाॅ से जल निकासी के प्रभावी प्रबन्ध के साथ-साथ ऐसे स्थानों पर फागिंग इत्यादि का भी उचित प्रबन्ध किया जाय। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच को शासन द्वारा प्रधानमंत्री अमृत योजना अन्तर्गत चयनित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अमृत योजना अन्तर्गत प्रस्तावित सभी कार्यांे को 01 वर्ष के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय

Adil Ahmad

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

2 hours ago