फर्रुखाबाद: सोमबार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ा लेकिन इस मुठभेड़ में घुमना चौकी इंचार्ज के गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गये | मुठभेड़ में इनामी बदमाश भी घायल हुआ | पुलिस ने दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है|
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शातिर अपराधी शकील निवासी गतपूरा जनपद एटा और करुणा पुत्र डिप्टी सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के लकूला में है| सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने मऊदरवाजा प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी व स्वाट टीम प्रभारी रविन्द्र नाथ और पुलिस टीम के साथ लकूला तिराहे के निकट उसकी घेराबंदी कर दी | जैसे उसने पुलिस को देखा तो वह भागने लगा जब पुलिस ने उसका पीछा करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी| जबाब में पुलिस ने भी गोली चलायी | जिसमे बदमाश के पैर में गोली लगी| इसी दौरान बदमाश की चलायी हुई एक गोली घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती के भी हाथ में गोली लग गयी| जिससे वह घायल हो गये । घटना के दौरान भागने का प्रयास करने वाला आरोपी करुणा की भी बाइक फिसल गयी|जिससे पुलिस ने मौके से उसे भी दबोच लिया|
आरोपी करुणा व चौकी इंचार्ज को सुबह लगभग 6 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी राम शरण सरोज मौके पर पंहुचे| मौके पर पुलिस को एक तमंचा व खोखे के साथ ही आरोपी की बाइक बरामद हुई है|
एएसपी त्रिभुवन सिंह ने लोहिया अस्पताल पंहुच जाँच पड़ताल की और मुठभेड़ में घायल हुए दरोगा दिनेश भारती के भी हाल चाल पूछे |
प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा दधिबल तिवारी ने जानकरी के अनुसार बताया है कि आरोपी करुणा पर आईजी ने 50 हजार का ईनाम घोषित कर रखा है | वह संकिसा में हुई लूट की घटना में फरार भी चल रहा था|
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…