Categories: Allahabad

करंट लगने से कूलर मैकेनिक की मौत

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : बारिश के चलते करंट उतरने की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है। इधर पानी पीने केदौरान वाटर कूलर में करंट उतरने से मैकेनिक राजेंद्र उर्फ राजन शुक्ला (40) पुत्र लल्लन शुक्ल की मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया। करीबियों ने पेट्रोल पंप संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राजेंद्र मूलरूप से बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के चितवाड़ा गाव का निवासी था। वह मोटर मैकेनिक का काम करता था। यहा नैनी के गंगोत्री नगर में राजेंद्र अपनी पत्‍‌नी व बच्चों के साथ रहता था। रविवार शाम वह कहीं जा रहा था। तभी बालसन चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर उसने अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाया। इसके बाद परिसर में लगे वाटर कूलर पर में पानी पीने के लिए चला गया। इसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़ा। इससे कर्मचारियों व आसपास के लोगों में खलबली मच गई। खबर पाकर जार्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मैकेनिक को अस्पताल भिजवाया गया। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को राजेंद्र के पास से एक मोबाइल मिला। जिससे कुछ लोगों को फोन किया गया तो उन्होंने मृतक के बारे में बताया। कुछ देर बाद पत्‍‌नी अस्पताल पहुंची और लाश देख बेसुध हो गई। इंस्पेक्टर जार्जटाउन संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि आसपास के लोगों ने करंट लगने से मौत की बात कही है। साथ ही पेट्रोल पंप संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पेट्रोल पंप कारोबारी व नेता रईश चंद्र शुक्ला का बताया जा रहा है। बलिया से परिजन आ रहे हैं।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

2 days ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

2 days ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

2 days ago