यशपाल सिंह
आजमगढ़ रानी सराय थाना क्षेत्र के कोईलाड़ी गांव में सोमवार की रात में चोरों ने होमगार्ड जवान के घर से लाखों का माल पार कर दिया। घुस में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़ कर कई सूटकेश और बक्शे में रखा नकदी सहित लगभग छह लाख का जेवरात चुरा ले गए और परिजनों को भनक तक नहीं लग पाई। घटना से पीड़ित परिवार बदहवास है।
कोइलाड़ी गांव निवासी होमगार्ड बालचंद यादव पुत्र रामशकल रानी की सराय थाने पर तैनात है। सोमवार की रात परिजन भोजन कर अपने -अपने कमरे में सो रहे थे। चोर रात में पीछे से छत के सहारे सीढ़ी का दरवाजा तोड़ कर नीचे उतर गए और तीन कमरों का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। उसमें रखा छह सूटकेस और एक बक्सा उठा ले गए । सुबह उठने पर कमरे का ताला टूटा देख परिजन अवाक रह गए। सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पाकर पहंुची डायल 100 जांच कर लौट गयी। इधर पीडित ने थाने पहुच कर तहरीर दी।पीडित के मुताबिक चोरों के हाथ 28थान सोने के आभूषण, सात हजार नकदी और एक पांच हजार का चेक लगा है। चोर गंाव के सीवान में बक्सा और सूटकेस छोड़ सामान उठा ले गए थे। बक्से में कुछ साडियां मिली। रानी की सराय थानाध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि जांच कर रहे हैं। फिलहाल चोरी की घटना से पीडित बदहवास है
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…