यशपाल सिंह
आजमगढ़ सिधारी थाने के समेंदा गांव में मंगलवार को दोपहर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। लाठी-डंडे से लैस होकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान एक पक्ष ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई। फोर्स के पहुंचते ही फायरिंग करने वाले भाग निकले। इस दौरान दोनों पक्षों के आधा दर्जन घायलों को पुलिस ने पकड़ कर थाने लाया । गांव में तनाव को देखते ही इटौरा पुलिस चौकी के सिपाही तैनात कर दिए गए हैं।
सिधारी थाने के समेंदा गांव में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पिछले एक साल से विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष रास्ते की भूमि को अपना बताता है और दूसरा पक्ष सार्वजनिक रास्ता होने का दावा करता है। मंगलवार को दोपहर में एक पक्ष जबरन भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने की तैयारी में जुट गया।
दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष ने असलहा निकाल लिया और हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आनंद कुमार यादव के साथ ही सिधारी, जहानागंज और मुबारकपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस फोर्स के पहुंचते ही असलहाधारी युवक भाग निकले। मौके पर एक पक्ष से रामपलट गोंड पुत्र गुलैठी, दासी गोंड, विशाल गोंड, विक्की गोंड
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…