गाजियाबाद / लोनी पुत्र को गोली मारने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 2 माह से पुलिस विभाग के चक्कर काट रहे पिता को आजतक कोई न्याय नहीं मिल सका है। पीड़ित ने मामले को लेकर एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।
गौरतलब है कि कर्दम पुरी, दिल्ली में रहने वाले पीड़ित सलीम अहमद के पुत्र नदीम (32) को विगत 5 अप्रैल की रात इकराम नगर कॉलोनी, लोनी में अज्ञात युवक उस समय गोली मारकर फरार हो गए थे जब वह वहां से अपना क्लीनिक बंद कर घर के लिए रवाना हुआ था। गोली उसकी पीठ में लगी थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत लोनी के शिवेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मगर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। घटना के मामले में घायल युवक के पिता ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध लोनी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने का लगा आरोप
उक्त घटना के मामले में नदीम के पिता सलीम का कहना है कि घटना के लगभग 15 दिन बाद उसे पता लगा कि उसके पुत्र को गोली मारने वाला साजिद नामक व्यक्ति है। जिसको नामजद कराने के लिए वह पिछले लगभग 2 माह से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। यहां तक की मामले को लेकर वह विगत 15 मई, 9 जुलाई व 13 जुलाई समेत तीन शिकायती पत्र एसएसपी कार्यालय में दे चुका है। मगर उसके बावजूद भी आजतक उक्त आरोपी साजिद के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही नहीं हो सकी है पीड़ित का कहना है कि मामले को लेकर वह एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमलावर साजिद के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।
पीड़ित सलीम अहमद का उसके पुत्र को गोली मार देने वाले आरोपी साजिद के बारे में कहना है कि उसके पुत्र नदीम की शादी को करीब 5 वर्ष हो चुके हैं। शादी के कुछ दिन बाद से ही साजिद फोन के द्वारा यह धमकी देता रहा है कि नदीम अपनी पत्नी को छोड़ दें वरना वह उसको गोली मार देगा। उसकी लगातार मिलने वाली धमकियां कुछ दिनों से ही आनी बंद हुई थी कि उसके पुत्र को गोली मार दी गई थी। दरअसल साजिद के उसके पुत्र की पत्नी से पहले से प्रेम प्रसंग थे। इसी के चलते वह उसकी पत्नी को छोड़ देने के लिए बार-बार धमकी देता आ रहा था और आखिर 5 अप्रैल की रात उसने अपनी धमकी अनुसार उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से उसे गोली मार दी जो किसी तरह बाल-बाल बचा हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…