गाजियाबाद / लोनी पुत्र को गोली मारने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले 2 माह से पुलिस विभाग के चक्कर काट रहे पिता को आजतक कोई न्याय नहीं मिल सका है। पीड़ित ने मामले को लेकर एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।
गौरतलब है कि कर्दम पुरी, दिल्ली में रहने वाले पीड़ित सलीम अहमद के पुत्र नदीम (32) को विगत 5 अप्रैल की रात इकराम नगर कॉलोनी, लोनी में अज्ञात युवक उस समय गोली मारकर फरार हो गए थे जब वह वहां से अपना क्लीनिक बंद कर घर के लिए रवाना हुआ था। गोली उसकी पीठ में लगी थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत लोनी के शिवेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मगर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। घटना के मामले में घायल युवक के पिता ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध लोनी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने का लगा आरोप
उक्त घटना के मामले में नदीम के पिता सलीम का कहना है कि घटना के लगभग 15 दिन बाद उसे पता लगा कि उसके पुत्र को गोली मारने वाला साजिद नामक व्यक्ति है। जिसको नामजद कराने के लिए वह पिछले लगभग 2 माह से पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। यहां तक की मामले को लेकर वह विगत 15 मई, 9 जुलाई व 13 जुलाई समेत तीन शिकायती पत्र एसएसपी कार्यालय में दे चुका है। मगर उसके बावजूद भी आजतक उक्त आरोपी साजिद के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही नहीं हो सकी है पीड़ित का कहना है कि मामले को लेकर वह एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर हमलावर साजिद के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।
पीड़ित सलीम अहमद का उसके पुत्र को गोली मार देने वाले आरोपी साजिद के बारे में कहना है कि उसके पुत्र नदीम की शादी को करीब 5 वर्ष हो चुके हैं। शादी के कुछ दिन बाद से ही साजिद फोन के द्वारा यह धमकी देता रहा है कि नदीम अपनी पत्नी को छोड़ दें वरना वह उसको गोली मार देगा। उसकी लगातार मिलने वाली धमकियां कुछ दिनों से ही आनी बंद हुई थी कि उसके पुत्र को गोली मार दी गई थी। दरअसल साजिद के उसके पुत्र की पत्नी से पहले से प्रेम प्रसंग थे। इसी के चलते वह उसकी पत्नी को छोड़ देने के लिए बार-बार धमकी देता आ रहा था और आखिर 5 अप्रैल की रात उसने अपनी धमकी अनुसार उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से उसे गोली मार दी जो किसी तरह बाल-बाल बचा हैं।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…