Categories: CrimeGhazipur

प्रेम-प्रपंच में हुई युवक की गोली मारकर हत्या

विकास राय

गाजीपुर। पुराने प्रेम-प्रपंच को लेकर युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करंडा थाना क्षेत्र के सलारपुर गोसिंदेपुर गांव निवासी सोनू गुप्ता उर्फ टेलू उम्र 22 वर्ष पुत्र भरत गुप्ता गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर सो गया। तभी दो लोग आकर उसके सिर मे गोली मार कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। गोली की आवाज सूनते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर जुट गये। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, करंडा इंस्पेक्टर त्रिवेणी लाल सेन हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्होने छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गांव में पीएससी तैनात कर दी। बताते चले कि सोनू के पड़ोस में रहने वाली युवती से काफी दिनों से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। बीच में दीपावली के एक दिन पूर्व ही युवती के परिजन दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिये थे और सोनू को जान से मारने की धमकी भी दिये थे। इस मामले में थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल का कहना है कि सोनू की हत्या प्रेम-प्रपंच में हुई है। मृतक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दिया है।

Adil Ahmad

Recent Posts