सुदेश कुमार
बहराइच 20 जुलाई। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने घण्टाघर पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए रू. 44.00 लाख की लागत से कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के अनुश्रवण के लिए नगर क्षेत्र के 05 प्रतिष्ठित नागरिकों की समिति गठित किये जाने के निर्देश के क्रम में 05 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने दी है।
उल्लेखनीय है कि विगत 02 जुलाई को श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने घण्टाघर पार्क में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया था। पार्क के सौन्दर्यीकरण के लिए रू. 44.00 लाख की स्वीकृत योजना से बाउण्ड्रीवाल, स्टील बेन्च, डस्टबिन व बच्चों के लिए झूले का प्रबन्ध किया जा रहा है। गठित समिति के सदस्य नगर पालिका बहराइच से समन्वय स्थापित कर कराये जा रहे कार्यों को समय-समय पर देखेंगे तथा वस्तुस्थिति अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के तत्काल संज्ञान में लायेंगे, ताकि निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ समय पर पूर्ण हो सकें और सौन्दर्यीकरण के कार्य में अपेक्षित जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…