Categories: Gaziabad

पेयजल सप्लाई ठप होने से कॉलोनी वासियों का बुरा हाल

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी वार्ड नंबर-35 और 42 में करीब तीन महीनों से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है। पेयजल नहीं मिलने से कॉलोनी वासियों का बुरा हाल है। उनका आरोप है कि नगरपालिका और जल विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर कॉलोनी वासियों ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-35 और 42 में शिव विहार-1, राजधानी इन्क्लेव, निशांत कॉलोनी, सिल्वर सिटी, अशोक विहार व गढ़ी जस्सी में पिछले तीन महीनों से पेयजल की सप्लाई ठप है। ऐसे में कॉलोनीवासी हैंडपंप का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। कॉलोनी के अधिकांश लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। क्योंकि कॉलोनियों के कई मोहल्लों में हैंडपंप तक नहीं है। पानी नहीं मिलने से कॉलोनीवासियों को रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। राजधानी इन्क्लेव निवासी ब्रह्मपाल नागर ने बताया कि करीब तीन-चार महीने से पानी की स्पलाई ठप है। इसकी वजह से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। लोग हैंडपंप का दूषित पानी पीने के मजबूर हैं। राजधानी इन्क्लेव की ही निवासी चंद्रकला देवी का कहना है पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, क्योंकि घर में ना कोई हैंडपंप और ना ही सबमर्सिबल है। आस-पड़ोस से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पूरा दिन पानी लाने में बीत जाता है। इसकी वजह से घर के दूसरे काम नहीं हो पा रहे है। वही शिव विहार कॉलोनी निवासी रामविलास का कहना है कि सप्लाई ठप होने के कारण महंगा पानी खरीदना पड़ रहा है। वह रोजाना 40 से 50 रुपए पीने के पानी पर खर्च कर देते हैं। इससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है।शिव विहार कॉलोनी निवासी रीता देवी का कहना है कि उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या पानी नहीं मिलने की वजह से प्रभावित हो रही है। सुबह पूजा करने के समय पानी नहीं मिलने के चलते वह नहा नहीं पाती हैं।राजधानी इन्क्लेव में रहने वाल जाहिद का कहना है कि गर्मी के मौसम में पीने का पानी नहीं मिलने से उनका व उनके परिवार का बुरा हाल है। हैंडपंप का दूषित पानी मजबूरन पीना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को भी वही पानी पिला रहे हैं। इस संबंध में नगरपालिका ईओ शालिनी गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल कराई जाएगी।

Adil Ahmad

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

11 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago