Categories: Allahabad

गर्व की अनुभूति कराने की तैयारी

कनिष्क गुप्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों का आह्वान किया है कि वह प्रयागराज आएं कुंभ के दौरान। जनवरी में ही वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है। इस दौरान आने वाले प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज भी लाए जाने की योजना है। विदेशों में रहने वाले संपन्न भारतीय इसके बाद भी आते जाते रहेंगे कुंभ के स्नान पर्वो में डुबकी लगाने के लिए। विकास के मामले में भी प्रवासी भारतीय गर्व की अनुभूति कर सकें इसलिए हवाई यातायात में अपेक्षाकृत पिछड़ा माना जाने वाले इलाहाबाद को नया मुकाम देने की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कुंभ के समय एयर ट्रैफिक पीक पर रहेगा। इसलिए उसी लिहाज से तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बमरौली एयरपोर्ट पर रात में भी विमान उतर सकें, ऐसी कवायद चल रही है। यहां विशेष लाइटें 30 अक्तूबर तक लगाए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही रनवे का विस्तार करने के लिए अभी 20 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। किसानों को इसके लिए मनाया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एयरपोर्ट एथारिटी ऑफ इंडिया, टाटा ग्रुप व पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की थी। उन्होंने कहा कि रात्रि कालीन विमान सेवा नवंबर तक शुरू हो सकती है। इसलिए 30 अक्तूबर तक विशेष लाइटें लगा ली जाएं। इसमें कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बमरौली रनवे विस्तार के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त जमीन की जरूरत थी। अब तक 30 एकड़ खरीद ली गई है, शेष 20 एकड़ जमीन भी जल्द ली जाएगी। इसके लिए पैसों की कोई समस्या नहीं रह गई है। करीब 210 करोड़ रुपये शासन से मिल चुके हैं। एयरपोर्ट तक फोर लेन सड़क बनवाई जा रही है। सड़क का काम भी सितंबर तक पूरा कर लिए जाने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया।

Adil Ahmad

Recent Posts

हिजबुल्लाह इजराइल जंग के बीच ब्रिटेन ने अपने नागरिको को तुरंत लेबनान छोड़ने की दिया सलाह

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हमले तेज़ हो गए हैं। इस दौरान…

1 hour ago

रूस ने किया युक्रेन के शहर खारकीव पर नए सिरे से हमला, तीन की मौत कई घायल

मो0 कुमेल डेस्क: रूस ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर खारकीएव में नए सिरे से हमला…

1 hour ago

मैसूर की अदालत ने कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया की पत्नी को ज़मीन आवंटन किये जाने के मामले की जाँच करने का दिया निर्देश

आफताब फारुकी डेस्क: जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर की लोकायुक्त पुलिस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री…

5 hours ago