Categories: UP

ग्राम फलवरिया के चयनित कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

सुदेश कुमार

बहराइच 25 जुलाई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत चयनित कलस्टर रायपुर के ग्राम फलवरिया के चयनित कृषकों हेतु राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क, बभनी, रिसिया मोड में आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला उद्यान अधिकारी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत रायपुर कलस्टर में प्रमुख रूप से आम, अमरूद, केला फल क्षेत्र विस्तार, मिर्च, प्याज, लहसुन मसाला क्षेत्र विस्तार तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत ड्रिप/स्प्रिंकलर पद्धति की स्थापना करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत जैविक खेती, शाकभाजी मसाला बीजोत्पादन, शेडनेट निर्माण एवं 06 सोलर कोल्ड स्टोर, एक राइपनिंग चैम्बर तथा एक भण्डार गृह, औषधीय पौधशाला, पार्क की स्थापना की जायेगी। जिससे लोगांे के जीवन स्तर में सुधार आयेगा तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा होने से शहरों की तरफ पलायन को भी काफी हद तक रोका जायेगा।

कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 एस0के0वर्मा ने फल एवं मसाला फसलों, वरिष्ठ वैज्ञानिक  डाॅ0 बी0पी0 सिंह ने किसानों को औद्यानिक फसलों में लगने वाली कीट-व्याधियों के सम्बन्ध में तथा उनके जैविक नियंत्रण, कार्यक्रम समन्वयक, नानपारा डाॅ0 एम0पी0 सिंह ने किसानों को जैव उर्वरक व जैव रसायनों के प्रयोग के बारे में व वरिष्ठ वैज्ञानिक, नानपारा डाॅ0 एस0बी0 सिंह ने शाकभाजी/मसाला बीजोत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

योजना प्रभारी आर0के0 वर्मा ने अमरूद केनोपी मैनेजमेन्ट द्वारा अमरूद की ‘सघन बागवानी’ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 01.00 हे0 क्षेत्रफल पर 2 गुणा 2 मीटर पर अमरूद रोपण करने पर 2500 पौधों का रोपण किया जाता है। प्रति एकड़ 1000 पौधों का रोपण किया जाता है। किसान भाई वैज्ञानिक तरीके से अमरूद की फसल में कैनोपी मैनेजमेन्ट कर प्रति एकड़ चार से पाॅच वर्ष बाद 2.50 से 3.00 लाख तक की शुद्ध आय प्राप्त कर सकते हैं। प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह द्वारा अपने अनुभवांे को साझा किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था ‘आगा खान फाउण्डेशन’ के स्थानीय कार्यकर्ता व ग्राम-फुलवरिया के कृषक मौजूद रहे

Adil Ahmad

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

1 day ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

1 day ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

1 day ago