कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : स्मार्ट सिटी के तहत अहमदाबाद की तर्ज पर यहां भी ‘वन सिटी वन कार्ड’ के आधार पर नगर निगम से संबंधित हर तरह के टैक्स के भुगतान की कवायद शुरू हो गई है। इस कार्ड से स्मार्ट सिटी के तहत संचालित सिटी बसों के किराए का भुगतान भी किया जा सकेगा। एक विशेष प्रकार की चिप लगे इस कार्ड को नगर निगम मुहैया कराएगा।
नगर निगम में गृहकर, ट्रेड लाइसेंस फीस के भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था पहले से है। जलकर और सीवर कर के भी ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। इसे भी निगम के एनआइसी सर्वर से जोड़ा जाना है। अहमदाबाद में ‘वन सिटी वन कार्ड’ का कांसेप्ट सफल होने पर इसे यहां भी लागू करने की दिशा में प्रयास चल रहा है। इस कार्ड के उपलब्ध होने से शहरियों को बहुत सुविधा होगी। शहर में जो स्मार्ट पोल लगाए जाने हैं, उनमें ट्रैफिक सिग्नल, पर्यावरण सेंसर के साथ एनाउंसमेंट सिस्टम, वाईफाई सुविधा के लिए इंटरनेट कनेक्शन, हैंगिंग डस्टबिन आदि भी लगेंगे। तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर हैंगिंग डस्टबिन लगाए जाएंगे। कमांड सेंटर में क्या होंगी व्यवस्थाएं
नगर निगम में स्थापित होने वाले इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कांफ्रेंस रूम, वेटिंग रूम, कम से कम नौ गुने तीन मीटर की मेन स्क्रीन, कॉल सेंटर की तरह हर सेवाओं के लिए सेटअप होंगे। इसके जरिए ट्रैफिक, सालिडवेस्ट मैनेजमेंट, वॉटर, सीवरेज, ड्रेनेज समेत अन्य व्यवस्थाओं की ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी। डीआइजी कुंभ मेला केपी सिंह के नेतृत्व में अहमदाबाद गई टीम ने लौटने पर पूरा खाका शीर्ष अफसरों के सामने पेश कर दिया है। टीम में शामिल आइटी अफसर मणिशंकर त्रिपाठी ने बताया कि ‘वन सिटी वन कार्ड’ के कारण अहमदाबाद को विश्वस्तरीय ख्याति मिली है। सो, इस दिशा में यहां भी कवायद चल रही है।
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…