कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : गर्मी से निजात पाने के लिए हर किसी को बारिश का इंतजार था। बारिश के स्वागत को सभी बेताब थे। इधर कुछ दिनों हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली। लेकिन यह राहत स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। मौसम में अचानक नमी होने से लोगों में कान की दिक्कत बढ़ गई है। बारिश के बाद कान बहने, फफूंदी व फोड़े-फुंसी वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके चलते अधिकतर लोगों को सुनने में दिक्कत हो रही है। अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज कान की दिक्कत वाले पहुंच रहे हैं। चिकित्सक सबको सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की कान, नाक व गला विभाग की ओपीडी में 342, सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय में 78, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में 98, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में 85 मरीज पहुंचे। मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में नाक, कान, गला विभागाध्यक्ष डॉ. मंगल सिंह बताते हैं कि बारिश के चलते मौसम में अचानक नमी आ जाती है। बारिश का पानी व हवा कान के अंदर जाने से वह संक्रमित हो जाता है। इसके चलते कान में दर्द, चक्कर आना, सूजन, कान में फफूंदी, बहने, दिमाग के अंदर फोड़ा, मस्तिष्क की झिल्ली में सूजन, कान के पीछे फोड़ा जैसी समस्याएं आती हैं। इसी दिक्कत न आए उसके लिए खुद को बारिश के पानी से बचाना चाहिए।
बरसात में इससे बचें
-बरसात में भीगने से बचें
-नदी में न नहाएं।
-बासी भोजन न करें।
-खट्टी एवं ठंडी चीजों को खाने से बचें।
-सोते समय ठंडी चीजें न खाएं।
-रात में दही, मूली, प्याज व इससे बनी चीजें न खाएं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…