Categories: AllahabadHealth

एसआरएन अस्पताल में अवैध वेंडरों का कब्जा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का परिसर अवैध वेंडरों के कब्जे में है। मुख्य गेट से प्रवेश करते ही मरीजों-तीमारदारों का सामना होता है फल, चना, चाय व दाना भुनने वाले ठेलों से। सड़क के दोनों ओर लगे ठेलों के इर्द-गिर्द हर समय जाम लगा रहता है। इसके चलते कई बार एंबुलेंस उसमें फंसी रहती है। बार-बार हार्न देने पर भी दुकानदारों पर उसका प्रभाव नही पड़ता। सामान लेने आए लोग पूरी खरीदारी के बाद ही हटते हैं। इन ठेलों के पास हर समय अराजकतत्वों का जमघट लगा रहता है।

एसआरएन अस्पताल परिसर में अवैध वेंडर वालों का कब्जा पुलिस चौकी से चंद कदम दूर है। पुलिस चौकी के सामने बिना रोक-टोक के आधा दर्जन दुकानें लगी हैं। ठेला के साथ इनके लोग वार्डो में घूमकर भी बिना रोक-टोक के समान बेंचते हैं। मरीजों व तीमारदारों से मनमानी पैसा वसूलते हैं। जबकि ऐसा करना नियम के विरुद्ध है। अस्पताल परिसर में बिना बिना टेंडर के कोई दुकान नही लग सकती। परंतु एसआरएन अस्पताल में ऐसी दुकानें लगातार चल रही हैं। अभी तक गेट के बाहर दुकानें लगती थीं, अब अंदर लगने लगी हैं।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह का कहना है एसआरएन अस्पताल परिसर में अवैध वेंडरों के बारे में उन्हें जानकारी है। इन्हें हटाने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है, साथ अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में भी शिकायत की गई है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की, अब मैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करके कार्रवाई कराऊंगा, ताकि अवैध वेंडर हटाए जाएं।

Adil Ahmad

Recent Posts

दिव्यांग जन सशक्तिकरण संघ मध्य प्रदेश का हुआ गठन, सपना चौहान अध्यक्ष, सचिव बने मोहन चौहान बने

अनुपम राज डेस्क: खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के प्रांगण खंडवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…

6 hours ago

प्रयागराज: कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर

अजीत कुमार प्रयागराज: जिले के कोरांव के संसारपुर में डायरिया से सगी बहनों वंदना (18)…

6 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

15 hours ago