कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय का परिसर अवैध वेंडरों के कब्जे में है। मुख्य गेट से प्रवेश करते ही मरीजों-तीमारदारों का सामना होता है फल, चना, चाय व दाना भुनने वाले ठेलों से। सड़क के दोनों ओर लगे ठेलों के इर्द-गिर्द हर समय जाम लगा रहता है। इसके चलते कई बार एंबुलेंस उसमें फंसी रहती है। बार-बार हार्न देने पर भी दुकानदारों पर उसका प्रभाव नही पड़ता। सामान लेने आए लोग पूरी खरीदारी के बाद ही हटते हैं। इन ठेलों के पास हर समय अराजकतत्वों का जमघट लगा रहता है।
एसआरएन अस्पताल परिसर में अवैध वेंडर वालों का कब्जा पुलिस चौकी से चंद कदम दूर है। पुलिस चौकी के सामने बिना रोक-टोक के आधा दर्जन दुकानें लगी हैं। ठेला के साथ इनके लोग वार्डो में घूमकर भी बिना रोक-टोक के समान बेंचते हैं। मरीजों व तीमारदारों से मनमानी पैसा वसूलते हैं। जबकि ऐसा करना नियम के विरुद्ध है। अस्पताल परिसर में बिना बिना टेंडर के कोई दुकान नही लग सकती। परंतु एसआरएन अस्पताल में ऐसी दुकानें लगातार चल रही हैं। अभी तक गेट के बाहर दुकानें लगती थीं, अब अंदर लगने लगी हैं।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह का कहना है एसआरएन अस्पताल परिसर में अवैध वेंडरों के बारे में उन्हें जानकारी है। इन्हें हटाने के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है, साथ अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में भी शिकायत की गई है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की, अब मैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करके कार्रवाई कराऊंगा, ताकि अवैध वेंडर हटाए जाएं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…