Categories: Gaziabad

यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों की बढी मुसीबत,घर से हुए बेघर

सरताज खान
गाजियाबाद। हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी यमुना नदी में आना शुरू हो गया है। इससे यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो खतरे की निशान को पार कर गया है। सोमवार को यमुना नदी के जलस्तर में बाढ़ नियंत्रण चौकी पचायरा में 36 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यमुना नदी अब बांध से सटकर बह रही है। सिंचाई विभाग के मुताबिक बांध की लगातार निगरानी की जा रही है। हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से रविवार को सुबह से लेकर शाम तक कई बार पानी यमुना नदी में छोड़ा गया। सिंचाई विभाग के मुताबिक हथनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी सोमवार दोपहर बाद लोनी क्षेत्र से पास होना शुरू हो गया। इससे यमुना नदी का जलस्तर रविवार के मुकाबले सोमवार को 36 सेंटीमीटर बढ़ गया। सोमवार को यमुना का जलस्तर बढ़कर 210.40 सेंमीमीटर हो गया, जो खतरे के निशान से 1.40 सेंटीमीटर ज्यादा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल अग्रवाल ने बताया कि अलीपुर बांध की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार बांध की निगरानी की जा रही है।

उनके मुताबिक बांध की सुरक्षा को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। पीछे से आने वाला पानी क्षेत्र से पास होना शुरू हो गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी बांध से सट गया है।सिंचाई विभाग ने बांध की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी अलीपुर बांध पर पिछले तीन दिनों से डेरा डाले हुए है और लगातार बांध की निगरानी कर रहे हैं। दूसरी और दिल्ली करावल नगर विधान सभा क्षेत्र के गांव बदरपुर में प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। एसडीएम पुनीत कुमार पटेल व पटवारी एस के वर्मा सहित आला अधिकारी 3 दिन से गांव में डेरा डाले हुए है। करीब 16 घरों को पानी घुसने के अंदेशे के चलते खाली कराया गया है तथा उनमें रह रहे परिवार को गांव में स्थित पंचायत घर मे रखा गया है। दौरे पर आए एसडीएम ने उन्हें हर सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

Adil Ahmad

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

1 hour ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago