सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी में नगरपालिका टीम के पॉलिथीन बैन को लेकर चलाए गए अभियान का दुकानदारों ने सोमवार को भारी विरोध किया तथा कुछ दुकानदारों ने नगरपालिका कर्मियों की पिटाई कर दी। हालांकि नगरपालिका टीम ने एक सप्लायर से 80 किलो पॉलिथीन जरूर जब्त कर ली है। नगरपालिका टीम ने पॉलिथीन सप्लायर को पुलिस के हवाले कर 20 अज्ञात दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।पॉलिथीन बैन के बाद नगरपालिका टीम नियमित अभियान चलाकर पॉलिथीन को जब्त कर रही है। सोमवार सुबह नगरपालिका कर्मियों ने रामलीला ग्राउंड के बाजार में छापेमारी शुरू की। नगरपालिका कर्मी राजपाल , दिनेश व इन्द्र ने सुबह करीब 11 बजे रामलीला ग्राउंड से बाइक पर पॉलिथीन की सप्लाई करने वाले भजनपुरा निवासी पवन जैन को पकड़ा।आरोप है कि इस दौरान नगरपालिका टीम की पवन जैन से कहासुनी हो गई। इसके बाद नगरपालिका की टीम जब्त पॉलिथीन और पवन को पकड़कर ले जाने लगी। इसी बीच पवन के कई समर्थक दुकानदार रोड पर आ गए और नगर पालिका की टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पालिका कर्मी इन्द्र , राजपाल और दिनेश चोटिल हो गए। पालिका टीम के कर्मचारियों ने घटना की सूचना आला अधिकरियों को देने के बाद पवन जैन को पुलिस के हवाले कर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…