गाजियाबाद / लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में बीते 25 जुलाई को हुए राशिद हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक महिला व उसके भाई तथा मुख्य अभियुक्त व उसके भाई सहित 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक आलाकत्ल तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा 5 मोबाइल जिनसे घटना के सम्बंध में वार्तालाप हुई थी बरामद कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है कि पुलिस ने रविवार शाम सवा 5 बजे रेलवे स्टेशन लोनी से अभियुक्त गजे कुमार व उसके भाई अर्जुन तथा तैय्यब व उसकी बहन निवासी गांव चिरोड़ी को उस समय गिरफ्तार किया है जब वह ट्रेन पकड़कर कही दूर भागने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले मुख्य अभियुक्त गजे कुमार व उक्त महिला को चेरी के खेत मे मृतक राशिद ने अश्लील हरकत करते देख लिया था। राशिद के शोर मचाने पर गांव वाले एकत्र हो गए थे। जिससे गजे व महिला मृतक राशिद से रंजिश रखते थे। उसके बाद मुख्य अभियुक्त गजे कुमार ने अपने सगे भाई अर्जुन को और महिला ने अपने सगे भाई तैय्यब को बदले की भावना से हत्या के लिये उकसाया था।
जिसे अभियुक्तो ने 25 जुलाई को उस समय राशिद के सिर में गोली मारकर हत्याकांड को अंजाम दे दिया , जब वह पत्नी के साथ घर मे दरवाजे के पास सो रहा था। उन्होंने बताया कि दोनो सगे भाई गजे व अर्जुन के अभियुक्त महिला व उसकी सगी बहन से अवैध सम्बन्ध थे। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा ब्लाइंड केस का खुलासा करते हुए एक महिला सहित चारो अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…