औराई भदोही-सिमावर्ति जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र मटियारी गॉव स्थित बलदेव शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कुल की मैजीक गाड़ी बच्चों की पढाई समाप्त होने के बाद वापस घर छोड़ने जा रही थी पचेवारॉ होते हुये दिनानाथ पुर के पहले बुढ़े नाथ मंदिर के पास पहुचने पर पलटी खा गयी। गाड़ी पलटने के बाद बच्चो की चिख पुकार मच गयी ।
बच्चों की चिख पुकार सुन कर पब्लिक पहुच गयी, और 100नंबर पर सुचना दिया कुछ देर बाद घटना स्थल पर 100 नंबर पुलिस भी पहुच गयी ,
प्रत्यक् दर्शियों के अनुसार ड्राईबर नौसिखुआ था। गाड़ी पलटी खाने पर बच्चों की चिख पुकार को नजर अंदाज करता हुआ वहा से फरार हो गया, उसकी घोर लापरवाही से ही यह घटना घटित हुयी।
गाड़ी मे सभी आठ बच्चे बैठे थे जिसमे तिन बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में अमन पुत्र कन्हैया 11 वर्ष कक्षा 5, निखिल पुत्र चन्दन कक्षा 5 व नन्दनी कक्षा 5, रिमझिम पुत्री राजन दूबे मेघीपुर घायल हो गयी।
घायल तिनो बच्चे औराई थाना क्षेत्र के मेघीपुर गॉव के थे, जिसमे रिमझिम दूबे उम्र 14 वर्ष के अॉख के पास व एक लड़के के सर मे गंभिर चोट लगे है।घायलों को chc औराई पहुचाया गया जहॉ दो बच्चो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। वही पब्लिक ने बिद्यालय प्रबंधन की इस घोर लापरवाही की आलोचना की कि जानते हुये भी कम पैसे के चक्कर मे नाबालिग व नौसिखुआे को ड्राईबरी पर रख देते है, और बच्चो के जिवन के साथ खिलवाड़ करते है।
लगभग दो साल पहले कैयर मऊ रेलवे क्रासिंग पर ड्राईबर की लापरवाही ने ही 8 बच्चों की जान ले ली, फिर भी शिक्षा बिभाग नही चेत रहा। प्राइवेट बिद्यालय मानक की धज्जियॉ उड़ा रही है, छोटी गाड़ीयों में 8 की जगह 17या18बच्चों को ढोया जा रहा है। शिक्षा बिभाग की लापरही कहे या कुछ और जनाब चार या पॉच रूंम बनवा कर कक्षा 8 तक मान्यता लेकर कानवेंट खोल दिया जा रहा है मानक है या नही कुछ मतलब नही।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…