Categories: CrimeUP

एस एस बी ने पकड़ा दो अलग अलग जगहों से भारी मात्रा में तस्करी का लाखों का सामान,तीन तस्कर गिरफ्तार

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी । गौरी फंटा÷भारत नेपाल सीमा पर एक बार फिर सुरक्षा एजसियों को भारी मात्रा में तस्करी के सामान सहित तीन कैरियर तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है और इसी के चलते सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी की गौरीफंटा कंपनी द्वारा सोमवार को दो अलग अलग जगह से लाखों के सामान के साथ तीन कैरियर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया ।उक्त कार्यवाही की सूचना देते हुए 39वीं वाहिनी के कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि गौरीफंटा कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए दो जगहों से लाखों की कीमत का सामान पकड़ा गया है, पहली सफलता सुबह लगभग चार बजे मिली जब गोपनीय सूचना के आधार पर कंपनी प्रभारी सहायक कमांडेंट सोमेन राय द्वारा नाका पार्टी कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को पिलर संख्या 753 के नजदीक से सामान निकलने की सूचना दी गई, सूचना के आधार पर निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने कस्टम कार्यालय गौरीफंटा के पीछे अपनी पार्टी को छुपाया और कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति को मय सामान के साथ धर दबोचा जो नेपाल से भारत में नेपाली गुटखा , नकली फेयर एंड लवली क्रीम और नकली टूथपेस्ट लेकर आ रहा था ,

पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सचिन गुप्ता  (50) निवासी पलिया बताया और बताया कि वह फेयरनेस क्रीम, टूथपेस्ट इत्यादि नेपाल निर्मित नकली सामान लखीमपुर, सीतापुर , शाहजहाँपुर , हरदोई एवं लखनऊ तक सप्लाई करता है । पकड़े गये सामान की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये है और इसे मय सामान के कस्टम कार्यालय गौरीफंटा के सुपुर्द कर दिया गया है । वहीं दूसरी कार्यवाही में जानकारी मिली कि स्तंभ संख्या 751/5 के निकट घाट नंबर बारह से कुछ तस्करी का सामान सीमा पार नेपाल जाने वाला है , यह सूचना मिलते ही इसकी जानकारी तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी कमांडर सहायक कमांडेंट सोमेन राय को दी गयी , जानकारी मिलते ही तत्काल घाट नंबर बारह के रास्ते पर जंगल में पार्टी को छुपा कर बैठा दिया गया, लगभग साढ़े दस बजे दो व्यक्ति सामान के साथ आते हुए दिखाई दिए और उन्हें चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया गया,  पकड़े गये सामान में भारी मात्रा में कपड़े और स्मार्ट वाच हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख है,  पकड़े गये व्यक्ति नेपाल के टेक बहादुर प्रधान (38) निवासी धनगढी नेपाल एवं टिन्कू पोखरेल (45) निवासी बाईसी बिचवा , कंचनपुर है । मौके पर पूछताछ के बाद पकड़े गये व्यक्तियों को मय सामान कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द कर दिया गया है ।

Adil Ahmad

Share
Published by
Adil Ahmad

Recent Posts

हिजबुल्लाह इजराइल जंग के बीच ब्रिटेन ने अपने नागरिको को तुरंत लेबनान छोड़ने की दिया सलाह

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हमले तेज़ हो गए हैं। इस दौरान…

1 hour ago

रूस ने किया युक्रेन के शहर खारकीव पर नए सिरे से हमला, तीन की मौत कई घायल

मो0 कुमेल डेस्क: रूस ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर खारकीएव में नए सिरे से हमला…

1 hour ago

मैसूर की अदालत ने कर्णाटक के सीएम सिद्धरमैया की पत्नी को ज़मीन आवंटन किये जाने के मामले की जाँच करने का दिया निर्देश

आफताब फारुकी डेस्क: जन प्रतिनिधि कोर्ट ने मैसूर की लोकायुक्त पुलिस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री…

5 hours ago