कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : संगमनगरी में निजी मोबाइल टॉवर भी बिजली चोरी से चल रहे हैं। विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान कई निजी मोबाइल कंपनियों के टॉवरों मे बिजली चोरी पकड़ी। अब इन टॉवरों में चोरी के लिए मोबाइल कंपनियों को नोटिस भेजी जा रही है। फिलहाल अभी उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।म्योहाल खंड के अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि ऊंचवागढ़ी में आठ मोबाइल टॉवर के मीटर में गड़बड़ी पकड़ी गई। मीटर में गड़बड़ी से ही बिजली चोरी की जा रही थी। इन टॉवरों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।
कई मोबाइल टॉवरों के मीटर में रीडिंग भी स्टोर पाई गई, जिसका एसेसमेंट कराया जा रहा है। सात टॉवरों का लोड बढ़ाया गया। इन टॉवरों का लोड कम था जबकि बिजली ज्यादा प्रयोग हो रही है। बमरौली में आठ मोबाइल टॉवरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा रामबाग, कल्याणी देवी, टैगोर टाउन, करेलाबाग विद्युत खंड में 16 मोबाइल टॉवरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। गंगापार और यमुनापार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई मोबाइल टॉवरों में लोड कम था। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सात मोबाइल टॉवरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। बताते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में निजी मोबाइल टॉवरों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी।
इसके बाद उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आलोक कुमार ने टॉवरों में चेकिंग के निर्देश दिए थे। इलाहाबाद के मुख्य अभियंता महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मोबाइल टॉवरों में बिजली चोरी की चेकिंग कराई जा रही है। इसी तरह कल्याणी देवी और करेली में चेकिंग के दौरान 84 दुकानों व मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। सोहबतियाबाग में बिजली चोरी पकड़े जाने पर तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…