पलिया कलां/ खीरी= जिले में अपराधियों के हौसले इतने ज्यादा बुंलद हो चुके हैं कि अब तो उन्हें किसी भी तरह का भय ही नहीं रह गया है एक तरह से कहा जाये तो खीरी पुलिस पूरी तरह से निष्क्रीय हो चुकी है जिसके चलते आये दिन इस तरह वारदातें सामने आ रहीं है और इसी तरह का एक मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया कलां में सामने आया है जहां पर खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। इस बात की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जिसकी जानकारी होते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी और इधर शव मिलने कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली
पलिया कलां के मोहल्ला किसान प्रथम के मोहल्ला निवासी ब्रह्मदीन लोधी 50 वर्ष का शव खेतो मे संदिग्ध अवस्था में रस्सी से लटकता हुआ मिला है ।
बंरबडा मोहल्ला निवासी आदराम पुत्र छेद्दू शुरेश कुमार कपिल आदि लोगों से कुछ बातचीत हो गयी थी जिसके चलते उन्होने म्रतक और उसके परिवार वालों से जमकर हाथा पाई की थी जिसकी तहरीर म्रतक की पत्नी द्रौपदी लोधी
ने थाने में दी थी पर॔तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी और उधर परिजनो का आरोप है कि कोई कार्यवाही न होते देख आरोपियों के हौसले और भी बुंलद हो गये
और उसके बाद उन्होने ब्रह्मदीन को उसके खेतों में पहले तो जमकर मारा पीटा और उसके बाद उसकी हत्या कर उसे वहीं खेतों में बने मचान के सहारे लटका दिया ।जिससे की लगे कि उसने आत्महत्या की है ।
फिलहाल परिजनों ने एक तहरीर आरोपियों के खिलाफ पलिया कोतवाली में दी है
और उधर मौके पर पहुंचे एसो दीपक शुक्ला
ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…