आदिल अहमद
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ईरान के ख़िलाफ़ अपनी धमकी के पीछे मक़सद को ज़ाहिर करते हुए दावा किया है कि वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम के विषय पर तेहरान के साथ “वास्तविक समझौता” करना चाहते हैं। ट्रम्प ने रविवार देर रात ईरान को धमकी देने के दो दिन बाद मंगलवार को, अपने दृष्टिकोण से पीछे हटते हुए दावा किया कि वॉशिंग्टन ईरान के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में “वास्तविक समझौता” करने के लिए तय्यार है।
उन्होंने अमरीकी राज्य मिसूरी में विदेशी जंगों में भाग ले चुके सेवानिवृत्त सिपाहियों के राष्ट्रीय कन्वेन्शन को संबोधित करते हुए कहाः “ईरान अब पहले जैसा देश नहीं है। देखते हैं आगे क्या होता है लेकिन हम वास्तविक समझौता करने के लिए तय्यार हैं, न कि वैसा समझौता जैसा पूर्व सरकार ने किया था जो दुर्भाग्यपूर्ण था।”
टीकाकारों का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति का ओबामा शासन के दौरान हुए परमाणु समझौते को दुर्भाग्यपूर्ण कहना यह दर्शाता है कि वह ईरान को पूरी तरह दबाना चाहते हैं। ट्रम्प ने 8 मई को एलान किया कि अमरीका गुट पांच धन एक और ईरान के बीच हुए परमाणु समझौते जेसीपीओए से निकल रहा है। इस समझौते पर 2015 में दस्तख़त हुए थे। इस एलान के दौरान ट्रम्प ने ईरान के ख़िलाफ़ सबसे कड़ी आर्थिक पाबंदियां लगाने की बात कही थी।
रविवार देर रात को ट्रम्प ने ईरान को ऐसे अंजाम की धमकी दी जो उनके शब्दों में इतिहास में बहुत कम ही देशों ने भुगता होगा। उनकी रविवार को ट्वीटर पर धमकी, ईरानी राष्ट्रपति के इसी दिन दिए गए उस बयान के बाद आयी जिसमें ईरानी राष्ट्रपति ने अमरीका को शेर की दुम से खेलने के अंजाम की चेतावनी दी थी। ईरानी राष्ट्रपति ने यह चेतावनी, अमरीका की ओर से ईरान के ख़िलाफ़ अनेक प्रकार की कार्यवाही की धमकी के बाद सामने आयी।
राष्ट्रपति रूहानी ने अपनी चेतावनी में कहा था कि अमरीका को यह बात समझ में आ जानी चाहिए कि ईरान के साथ शांति सभी शांति की माँ और ईरान के साथ जंग सभी जंगों की माँ होगी।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…