Categories: UP

दो ट्रको की भीषण टक्कर में ड्राईवर की मौत, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

विनय यागिक

जालौन. आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के टोल टैक्स पर दो ट्रकों के बीच हुआ भीषण हादसा आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रात समय 8:45 बजे का है एक ट्रक ओवरटेक करते समय अपने आगे वाले ट्रक को पीछे से बहुत भीषण टक्कर मारी जिससे आगे वाला ट्र्क बीच में बने नेशनल हाईवे के डिवाईडर पर चढ़ गया हादसा इतना दर्दनाक था की ट्रक नंबर UP 93 BT 3549 के ड्राइवर चंद्रभान की ट्रक में फ़सकर मौके पर ही मौत हो गई तथा घायल कंडक्टर कुंदन राजपूत पूत्र श्यामलाल राजपूत झांसी निवासी युवक घायल हो गया.

घायल को नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल उरई के लिए भेजा गया जिस ट्रक में टक्कर लगी उस ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

pnn24.in

Recent Posts