कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद: अभी तक करीब 10 दिनों से हो रही बारिश से लोग परेशान थे, अब बारिश थमने से संक्रामक बीमारियां बढ़ने लगी हैं। बीमारियों से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मरीजों के कारण वार्ड खचाखच भरे हुए हैं। सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले मरीजों में करीब 10 से 15 फीसद संक्रामक रोगों से पीड़ित हैं। खासकर सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया, उल्टी-दस्त के अलावा त्वचा संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं। करमा बाजार की रहने वाली कमलिया देवी के 10 वर्षीय बेटे पप्पू को दो-तीन दिनों से तेज बुखार होने के कारण वह सोमवार को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंची।
मेजा खास के रहने वाले बाबूराम गुप्ता की बेटी के शरीर में खुजली होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के एमडी (मेडिसिन) डा. मनोज माथुर ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन करीब 150 मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें लगभग 10-15 फीसद मरीज संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हैं। मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में भी लगभग 15-20 मरीज हर रोज बुखार, डायरिया और उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। अस्पताल के फिजीशियन डा. संजीव यादव ने बताया कि शहर में धूल-धक्कड़ और गंदगी हर तरफ है। धूप तेज होने से इससे मरीजों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
बरतें ये सावधानी
1-साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें
2-घर के अंदर और बाहर जलभराव न होने दें
3-खानपान में भी रखें सावधानी
4-मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव करें
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…