कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : पॉश इलाका सिविल लाइंस के महात्मा गांधी मार्ग पर रहने वाले पूर्व सपा विधायक सईद अहमद के घर पर शनिवार देर रात कुछ लोगों ने पथराव व तोड़फोड़ की। विरोध पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने छानबीन करने के बाद तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सईद अहमद फूलपुर से सपा विधायक रह चुके हैं। शनिवार रात एक रिश्तेदार की मौत की सूचना पर सईद परिवार के साथ दारागंज गए थे। वहां से देर रात घर लौटे और फिर सोने चले गए। आरोप है कि करीब तीन से चार बजे के बीच कुछ लोगों ने घर का मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया। गेट अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुला। तभी आवाज सुनकर सईद की नींद खुल गई और कमरे से बाहर निकलकर युवकों को ललकारा। इस पर हमलावरों ने ईट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया और विरोध पर गोली मारने की धमकी दी। हमलावरों ने पत्थर मारकर लाइट और नेम प्लेट भी तोड़ डाली। सईद ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस शिवमंगल सिंह का कहना है कि घटना के बारे में पूर्व विधायक का बयान लिया गया है। लिखित शिकायत के आधार पर रिपोर्ट लिखी गई है। सच्चाई के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गेट से कुछ दूर सोता रहा चौकीदार –
शनिवार रात जिस वक्त पूर्व विधायक के घर पथराव हो रहा था, उस वक्त मुख्य गेट से करीब 10 मीटर दूर ही चौकीदार सोता रहा। लेकिन उसे घटना के बारे में पता नहीं चला। रविवार सुबह जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो यही बताया कि कूलर चल रहा था और वह सो रहा था। वहीं सीसीटीवी खराब था। पूर्व विधायक के भी बयान व तहरीर में अंतर पाया गया है।
धोखाधड़ी के मामले में जा चुके हैं जेल –
सईद अहमद धोखाधड़ी के मामले में जेल भी जा चुके हैं। होटल कारोबारी सरदार जोगिंदर सिंह ने सईद पर जमीन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उस मुकदमे में जिला अदालत से जब गैर जमानती वारंट जारी हुआ तो पुलिस ने सईद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक का कई लोगों से विवाद चल रहा है। ऐसे में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…