आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। नगर के कैन्ट थाना क्षेत्र के म्योराबाद मोहल्ले में मंगलवार की शाम गाजीपुर के एक प्रतियोगी छात्र का शव कमरे के अन्दर पाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में स्थित मुर्तुजापुर गांव के निवासी मुन्नीलाल 25 वर्ष पुत्र रामचन्द्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए यहां कैन्ट थाना क्षेत्र के मेवराबाद मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रहता था। लेकिन गृहस्वामी दूसरे स्थान पर अपने परिवार के साथ रहता है। उसके कमरे से मंगलवार की सुबह से दुर्गन्ध आना शुरू हुई तो आस-पास के लोगों को आशंका हुई। लोग उसके कमरे के अन्दर देखने का प्रयास किया। लेकिन कुछ नहीं दिखाई नही दिया और दरवाजा अन्दर से बन्द था। आशंका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दरवाजे को किसी तरह खुलवाया और अन्दर प्रवेश किया तो वह कमरे अन्दर लगे टुल्लू पम्प के पास गिरा हुआ था और उसके पैर में एक विद्युत तार लपटा हुआ था, उसका शरीर पूरी तरह से झुलस हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू किया तो उसके कमरे में मिले आईडी से परिजनों का नम्बर मिल गया। पुलिस ने प्रतियोगी छात्र के परिजनों को खबर दे दिया है। पुलिस कहना है कि परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंस्पेक्टर कैन्ट कहना है कि सम्भावना है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पूर्व हुई है। लेकिन जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…