आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। यात्रियों से लूट व छिनैती करने वाले अन्र्तजनपदीय लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए बुधवार की सुबह नैनी पुलिस ने उत्तरी लोकपुर के समीप से सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के कब्जे से छह मोटर साइकिल बरामद की है। जिसमें एक बाइक की कीमत एक लाख से अधिक है।
उक्त खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापर दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि गैंग का सरगना मोहम्मद नईम पुत्र बरादत अली मूलतः लखनऊ के चिनहट बाजार का है। हालांकि वह नैनी के मुरादनगर अरैल में किराये का कमरा लेकर ससुराल में रहता है। पकड़े गये गिरोह के सदस्यों में आशीष कुशवाहा उर्फ महाकाल पुत्र रामकृपाल निवासी हनुमान नगर मेवालाल बगिया नैनी इलाहाबाद सबसे शातिर है। यह कई बार जेल जा चुका है। वर्तमान में वह जमानत पर रिहा होेने के बाद पुनः लूट की वारदतों को अंजाम देने में जुटा हुआ था। इसी तरह मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मो. एबाद निवासी अरैल नैनी और मो0 इश्तेयार उर्फ शीबू पुत्र मो. एबाद निवासी अरैल नैनी है।
गिरोह की सबसे अहम खूबी यह है कि डिमाण्ड के बाद मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे और उसके बाद उसे बेंच देते थे। चारो अपराधी तीन बाइक ऐसी लूटी है, जिनकी कीमत दो-दो लाख रूपये है। गिरोह के सदस्य मोटर साइकिल शीट के नीचे तमंचा रखते थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। श्री चैधरी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी करछना रत्नेश सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक नैनी पी.के. मिश्र और जेलरोड चैकी प्रभारी जितेन्द्र पाल सिंह एवं अरैल चैकी प्रभारी अमरनाथ सिंह उत्तरी लोकपुर के समीप पहुंचे तो उक्त चारों लुटेरे भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के कब्जे से आधा दर्जन एंड्राइव मोबाइल और लूट की छह मोटर साइकिल बरामद किया है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…