आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद । मेजा थाना क्षेत्र में स्थित कोहड़ार घाट स्थित लालजंगी स्कूल के समीप रविवार दोपहर बाद नवविवाहिता को उसके बहन के देवर ने गोली मारकर भाग निकला। गोली से घायल युवती को उपचार के लिए शहर के जार्जटाउन में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिस दे रही है।
मेजा के कोहड़ार घाट गांव निवासी दयाशंकर मिश्रा ने अपनी 24 वर्षीय बेटी अन्तिमा मिश्रा की शादी पांच माह पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज से करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर निवासी सुनील मिश्रा के साथ की। बताया जा रहा है कि अन्तिमा तीन दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके कोहड़ार घाट आयी थी। रविवार की सुबह अन्तिमा की बहन का देवर देवा निवासी देवादसवार थाना माण्डा ने फोन करके मिलने के लिए बुलाया। अन्तिमा अपनी दूसरी बहन के बेटे राहुल के साथ बाइक से उससे मिलने के लिए लाला जंगी के स्कूल के समीप गई। जहां दोनों में बातचीत हो रही थी कि अचानक अन्तिमा ने बहन के देवर देवा को एक थप्पड़ दिया। इसके बाद देवा ने तमंचा निकाला और अन्तिमा को गोली मारकर फरार हो गया। गोली चलते ही वहां हड़कम्प मच गया। गोली लगते ही अन्तिमा जमीन पर गिर गई।
गोली मारे जाने की सूचना पर उसके परिवार के लोग पहुंचे और उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर भागे। बताया जा रहा है कि गोली लगने से अन्तिमा की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर युवती को गोली मारे जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मेजा सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना से सम्बन्धित जानकारी जुटाने के बाद पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने निर्देश दिया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाय। पुलिस की टीमे लगातार आरोपी देवा की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिस दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि गोली से घायल युवती को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिस जारी है। लेकिन गोली किस वजह से मारी है यह अभी राज नहीं खुल पाया है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…