आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद । थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ गांव के समीप हाईव पर बृहस्पतिवार की सुबह ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा चालक व खलासी घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया है।
इटावा जनपद के पृथ्वीपुर थाना व गांव निवासी श्यामबीर 24 वर्ष पुत्र पृथ्बीराज चार भाइयों में सबसे बड़ा था। वह जीवन यापन के लिए वह झारखण्ड स्थित एक ट्रैक्टर कम्पनी मंे चालक के पद पर नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात हाईवे से श्यामबीर दो ट्रैक्टर लेकर झारखण्ड से भिण्ड पहुंचाने के लिए जा रहा था। रास्ते में थरवई के सोपराबारी व सिंगरामऊ गांव के समीप श्यामबीर के ट्रैक्टर में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गये। हादसे में ट्रैक्टर चालक श्याम बीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रैक्टर पर बैठा चरन सिंह व मुनीष राम घायल हो गये। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची थरवई थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया और हादसे में मृत चालक के परिजनों को खबर दी। इसके बाद पुलिस ने शव कब्ज में लेकर विधिक कार्रवाई किया।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…