कानिष्क गुप्ता
लखनऊ : कक्षा-9 और 11 में अब बिना आधार के भी विद्यार्थियों का पंजीकरण हो सकेगा। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्थिति साफ कर दी है। अब तक आधार कार्ड न होने से हजारों छात्र शिक्षण संस्थानों से लौटाए जा चुके हैं। इससे छात्र परेशान थे।
यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों को कक्षा-9 और 11 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसके आधार पर ही उन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है।
हर साल लाखों विद्यार्थी पंजीकरण कराते हैं। इस बार पूरे प्रदेश में तमाम शिक्षण संस्थानों ने बिना आधार के पंजीकरण कराने से इन्कार कर दिया। विद्यार्थियों से कहा गया कि बिना आधार कार्ड के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत से विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड बनवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद विद्यार्थी व उनके अभिभावक बैरंग घर लौट रहे हैं। इससे बड़ी तादाद में विद्यार्थी अब तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, जबकि अंतिम तिथि 25 अगस्त है।
इस मामले में यूपी बोर्ड का कहना है कि पंजीकरण में आधार नंबर मांगा गया है, पर यह अनिवार्य नहीं है। ऐसा नहीं है कि जिन विद्यार्थियों का आधार नंबर नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा।
हालांकि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों से आधार नंबर देने के लिए कहा गया है। ताकि उन्हें अन्य सभी सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सके। आधार नंबर से दाखिलों में फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।
नीना श्रीवास्तव (सचिव), माध्यमिक शिक्षा परिषद का कहना है कि आधार नबंर न होने से किसी भी विद्यार्थी का पंजीकरण नहीं रोका जाएगा। ऐसे विद्यार्थी आधार नंबर वाला कॉलम छोड़कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्हें परीक्षा देने से वंचित नहीं किया जाएगा। हालांकि प्रयास यह रहना चाहिए कि सभी विद्यार्थियों का आधार नंबर हो।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…