Categories: HealthPolitics

टीकाकरण का किया बहिष्कार, निकले आंदोलन की राह पर

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने बुधवार से टीकाकरण कार्य बहिष्कार करके आंदोलन की राह पर निकल पड़े हैं। तीसरे दिन भी वह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते रहे। वही दो लोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए।

सभा को संबोधित करते हुए मातृ शिशु महिला कल्याण कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष मीरा देवी ने आरोप लगाते हुए कहाकि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो लोग काम कर रहे हैं उन्हीं का उत्पीड़न हो रहा हे। हम लोग यहां बारिश में भीगते हुए अपनी मांग कर रहे हैं लेकिन हमारी मांगों को सुनने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं।

संघ की प्रांतीय अध्यक्ष मीरा पासवान ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की बात कर रही है लेकिन यहां इसका उल्टा हो रहा है। यदि समय रहते समस्या का हल नहीं होता है टीकाकरण कार्य प्रभावित होगा। आमरण अनशन पर बैठे बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हम लोग स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। संचालन कर रहे राजबहादुर यादव ने कहाकि बुधवार को हम सब टीकाकरण का बहिष्कार करेंगे। इसमें सुरेश त्रिपाठी, सियाराम सिंह, जगदंबा प्रसाद यादव, राजेश चौरसिया, श्रवण कुमार, प्रभा सिंह, अंजली यादव, मधुबाला, चंपा देवी, सीमा सिंह, संध्या, ऊषा पाठक आदि रहीं।

यह है प्रमुख मांगें

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बंद हो भ्रष्टाचार।

सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान कराया जाय।

तीन वर्ष की सेवा पूरी होने पर स्थाईकरण किया जाय।

बिल रिसीविंग रजिस्टर अपने कार्यालय में बनवाया जाय।

जनपद में कैशलेस हेल्थकार्ड बनवाया जाय।

होलागढ़ व फूलपुर में वैक्सीन सत्र स्थल तक पहुंचायी जाय।

फाइलेरिया प्रोग्राम मानदेय भुगतान कराया जाय, आदि।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago