इलाहाबाद : मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने की कवायद तेज है। इसके लिए अब बेली व काल्विन अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इन औषधि केंद्रों के जरिए मरीजों को जेनेरिक दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएंगी। इस स्टोर पर बाजार मूल्य से 70 फीसद की छूट पर दवाएं खरीदी जा सकेंगी।
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र खोले जाने की व्यवस्था शुरू की गई है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, अब मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) व तेजबहादुर सप्रू अस्पताल (बेली) में भी जन औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी चल रही है। बेली अस्पताल में प्रवेश गेट के बगल व कॉल्विन अस्पताल में परिसर के एक छोर पर मेडिकल स्टोर खोले जाने की तैयारी है। एसआरएन के स्टोर में दवाओं की कमी
15 जुलाई को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया जा चुका है। पुरानी बिल्डिंग के पूछताछ काउंटर में ही यह दवा स्टोर खोला गया है। मेडिकल स्टोर में कई टीबी, कैंसर, सर्जिकल, एनेस्थेसिया से संबंधित दवाएं नहीं हैं। इसके कारण मरीजों को प्राइवेट स्टोरों से दवाएं खरीदनी पड़ रही है। जन औषधि केंद्र के इंचार्ज अनिल मंडल ने बताया कि अभी सभी दवाएं नहीं आ पाई हैं हम लोगों ने दवाओं की मांग की है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी अधीक्षक बेली अस्पताल डॉ एम के आखोरी ने कहा कि ‘अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोले जाने की तैयारी चल रही है। शीघ्र ही यहां यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इससे मरीजों को भी सहूलियत मिलेगी।’
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…